यदि किसी व्यक्ति ने बैंक से लोन लिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है ऐसे में बैंक क्या करेगा? जानिए आप भी

अब बात हो रही है बैंक से लोन लेने की तो यह मायने रखता है लोन किस तरह है वह पर्सनल लोन है या कोई और,

अब आपको मैं बता रहा हूं कि मैंने 5:50 लाख का वाहन के ऊपर लोन ले रखा है तो मेरा लोन 4 साल का है, जो भी लोन करते वक्त मेरा एक बीमा हुआ था जिसका अलग से ₹3000 खर्च हुआ यह उम्र के हिसाब से अधिक भी हो सकता है, मेरी उम्र तब 23 साल थी इसलिए कम खर्च हुआ,

अब मैं समय पर किस्त का भुगतान कर रहा हूं इस बीच मुझे कुछ हो जाता है जा किसी कारण वंश मेरी मृत्यु हो जाती है तो बैंक का सारा लोन बीमा कंपनी चुकाएगी इसमें बैंक आपको परेशान नहीं करेगा और जो भी किस्त बाकी हैं वह आपके परिवार को नहीं देनी होती, वह बीमा कंपनी बैंक को भुगतान करेगी

और जो पैसा आप पहले किस्तों में बैंक को दे चुके होते हो वह सारा पैसा जो आपने बैंक को दिया वो आपके परिवार को वापस किया जाएगा इसीलिए कोई भी लोन करते वक्त बीमा जरूर लें क्या पता कल हो ना हो भगवान आप सबकी उम्र लंबी करें और खुश रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *