मोबाइल हैंग न हो इसके लिए क्या करना चाहिए? जानिए

फोन को हैंग होने से बचाने के लिए आप ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं !!

  • बिना जरूरत के कोई भी ऐप इंस्टॉल ना करें, कुछ ऐप बैकग्राउंड में हमेशा चलते रहते हैं जो आपके फोन को स्लो कर देते हैं ! खासकर Battery saver apps, Cleaning apps, Shopping apps
  • मोबाइल से फालतू डाटा किसी ऐप की मदद से डिलीट करने की बजाय उसे सीधे सेटिंग्स से डिलीट करें, मैंने अपने दूसरे उत्तर में ऐसा करने का तरीका विस्तार में बताया है.

फ़ाइल मैनेजर द्वारा फालतू Thumbnails फोल्डर डिलीट कर दें, अपने मेमोरी के DCIM फोल्डर में जाकर .Thumbnails नाम के फोल्डर को डिलीट कर दें, कई बार ये Thumbnails फोल्डर काफी जगह लेते हैं मोबाइल में

फोन में ज्यादा फोटो और विडियो रखने की बजाय आप इसे किसी Cloud Storage पर रख सकते हैं ! मैं अपना सारा डाटा Telegram पर रखता हूँ, आप Telegram को गूगल Drive की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ! फोन मेमोरी में अत्यधिक फोटो और विडियो भी मोबाइल स्लो कर सकते हैं ! Telegram पर ज्यादा जानकारी मैंने अपने दूसरे उत्तर में दी है आप उसे फूटलिंक में दिए लिंक से पढ़ सकते हैं

इसके अलावा आप अपने फोन की Setting के डेवलपर ऑप्शन में भी कुछ बदलाव करके अपने फोन को तेज कर सकते हैं !! डेवलपर ऑप्शन एक्टिवेट करने के लिए SETTINGS में जाएं फिर about phone पर क्लिक करें और वहाँ Build Number पर 7 बार क्लिक करें, अब आपका डेवलपर ऑप्शन एक्टिवेट हो गया है ! अब मोबाइल setting में नीचे आपको additional setting का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और डेवलपर ऑप्शन पर जाएं ! डेवलपर ऑप्शन में जाकर नीचे दिए गए चित्र की तरह तीनों को OFF कर दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *