मोबाइल में “डॉल्बी एटमॉस” क्या होता है?

डॉल्बी एटमॉस एक sounds effect कि नई तकनीक है जो कि साउंड को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है,इसका उपयोग आज कल के महंगे मोबाइल में भी आने लगी हैं।

dolby atmos यह एक ऐसी sound system है जिसका इस्तेमाल सिनेमा घरो में ज्यादातर किया जाता है | यह ऐसी technology है जिसका sound effect surrounds से तो आता ही है लेकिन टॉप से यानि की ऊप्पर से भी आता है | जैसे समझलो सिनेमा में बारिश दिखाई दे रही हो तो उसका sound effect आपको सुनके आपको लगेगा की असलियत में उप्पर से बारिश हो रही है |

dolby atmos की एक और खास बात ये ही की अगर सिनेमा में हवा चलने की या फिर गाड़ी एक साइड से दूसरी साइड जा रही हो तो theater में dolby atmos की वजह से आपको ऐसा effect मिलता है की जैसे real में गाड़ी एक साइड से दूसरी जा रही हो | यह dolby atmos की खासियत है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *