मोबाइल के एलसीडी, ओएलईडी एमोलेड और सुपर एमोलेड डिस्प्ले में क्या अंतर है और कौनसी डिस्प्ले सर्वश्रेष्ठ है?

LCD आज के समय में सबसे पुरानी टेक्नोलॉजी है जो हमारी आंखों को नुकसान भी पहुंचाती है और एलसीडी में हम एकदम सामने बैठकर ही एलसीडी में कुछ देखा जा सकता है यदि कोई एंगल से देखोगे तो आपको साफ दिखाई नहीं देगा

OLED और AMOLED और sAMOLED तीनों लगभग सेम ही है यह बस एक दूसरे का अगला वाला वर्जन है जिनमें थोड़ा थोड़ा सुधार किया गया है

  1. AMOLED डिस्प्ले हमारी आंखों के लिए बहुत सही है क्योंकि हमारे आंखों को नुकसान पहुंचाने वाला ब्लू कलर को यह डिस्प्ले काफी हद तक कंट्रोल करती है
  2. और सबसे अच्छी बात है इसकी यह है कि इसमें हर पिक्सेल के पास अपनी लाइट होती है तो जब आप के फोन में कोई पिक्चर ऐसी आती है कि आपकी स्क्रीन का कुछ हिस्सा ब्लैक हो जाता है तो उस समय उस ब्लैक इससे के पिक्सल्स की लाइट बंद हो जाती है जिसकी वजह से हमारे फोन की बैटरी ज्यादा टाइम तक चल पाती है
  3. इस डिस्प्ले में हमें ओरिजिनल कलर्स कुछ कम देखने को मिलते हैं

IPS lCD यह ज्यादातर एक पल के फोन में यूज होती है

  1. और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कलर्स ठीक वैसे ही दिखते हैं जैसे हम आंखों से देख पाते हैं और इसमें बैकलाइट यूज होती है जिसकी वजह से पूरी स्क्रीन की ब्राइटनेस एक साथ कम ज्यादा होती है जो थोड़ी सी बैटरी खपत का कारण भी बन जाती है

अब यदि आपका काम फोटोग्राफी से संबंधित है जिसमें आपको ओरिजिनल क्वालिटी की फोटो चाहिए होती है तो आपके लिए IPS डिस्पले बढ़िया है

औ र अगर आपको जरूरत है कि आपके फोन की बैटरी भी कुछ अच्छी चले और साथ में आपकी आंखों को भी ज्यादा नुकसान ना पहुंचे तो आपके लिए superAMOLED सही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *