Rahul's target on Modi government, says arrogance is more dangerous than ignorance

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- एक और राहत पैकेज की घोषणा,50 साल के लिए स्पेशल ब्याज रहित लोन

कोरोना की मार झेल रही देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने
के लिएवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए प्रस्ताव पेश किए है।
उन्होंने राज्यों को 50 साल के लिए स्पेशल इंटरेस्ट फ्री लोन देने का
ऐलान किया।

इसका पहला हिस्सा 2500 करोड़ रुपए का होगा।
इसमें से 1600 करोड़ रुपए नॉर्थ ईस्ट को दिया जाएगा. बाकी के
900 करोड़ रुपए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को दिए जाएंगे।
सरकार ने कोरानाग्रस्त अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए एक और
राहत पैकेज की घोषणा की है.

वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था में मांग
बढ़ाने के लिए उपभोक्ता खर्च और पूंजीगत खर्च बढ़ाने के चार कदमों
का ऐलान किया है- 1. सरकारी कर्मचारियों के एलटीसी के बदले
कैश वाउचर्स मिलेंगे।

इससे कंज्यूमर डिमांड बढ़ेगी, 2. सरकारी
कर्मचारियों को फेस्टिवल में मिलेंगे बिना ब्याज के 10 हजार रुपये
एडवांस, 3. राज्य सरकारों को 50 साल तक के लिए बिना ब्याज
कर्ज, 4. बजट में तय पूंजीगत व्यय के अलावा केंद्र द्वारा बुनियादी
ढांचे के विकास आदि पर 25 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च
करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *