मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर है भारत की ये जगह, बर्फबारी न होने पर बनाई जाती है

अगर आप स्विजरलैंड घूमना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज आपको भारत के एक ऐसे स्थान के बारे में बताऊंगा जहां घूमने के बाद आपको लगेगा कि आप मिनी सूजी लैंड में घूमने गए थे इस स्थान का नाम है औली यह भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रमुख पर्यटक स्थल है जहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए यहां पर आते हैं अगर हम इस पर्यटक स्थल के बारे में बात करें तो इसकी स्थिति उत्तराखंड राज्य में है और चार तरफ से पहाड़ी इलाकों से घिरा हुआ है यहां का प्रकृति नजारा देखने के बाद आपका मन खुशी के मारे उछल पड़ेगा और आपको लगेगा कि आप किसी स्वर्ग में आ गए हैं।credit: third party image reference

1.रोपवे भी है बेहद खास। अगर आप एडवेंचर के बहुत ज्यादा शौकीन है तो आपके लिए यहां परएशिया का सबसे लंबा रोपवे गुलमर्ग रोपवे है। इसके बाद औली- जोशीमठ रोपवे सबसे लंबा रोपवे। जहां पर आप अपने एडवेंचर का मजा उठा सकते हैं और साथ में प्रकृतिक नजरों को बहुत ही करीब से देख पाएंगे।

2.स्लीपिंग ब्यूटी। ओली में आपको एक ऐसा पहाड़ भी दिखाई देगा जो आपको दूर से देखने में लगेगा कि कोई खूबसूरत लड़की लेटी हुई है उसका आकार बिल्कुल वैसा ही आपको दिखाई पड़ेगा अगर आप भी इस स्थान पर जा रहे हैं तो आप इस मनमोहक दृश्य का मजा लेना ना भूलें।

3. बर्फ बारी ना होने पर आर्टिफिशियल बर्फ बनाया जाता है। आपको एक बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि जब यहां पर बर्फबारी नहीं होती है तो वहां के पर्यटक विभाग के द्वारा आर्टिफिशियल बर्फ बनाने के लिए एक बहुत बड़ा झील का निर्माण किया गया है जब यहां पर बर्फ नहीं पड़ती है तो उसी झील से बर्फ बनाया जाता है इसलिए अगर आप यहां पर जा रहे हैं तो आप जरूर इस मनमोहक चीज को देखना ना भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *