मासूम से दिखने वाले ये जानवर होते हैं बेहद खतरनाक

दुनिया में कहीं सारे जानवर पाए जाते हैं जिनमें से कुछ बेहद ही खूबसूरत और मासूम लगते हैं लेकिन हर मासूम दिखने वाला जानवर मासूम नहीं होता। आज हम ऐसे जानवरों के बारे में जानेंगे जो बेहद खतरनाक होते हैं :-

1) स्लो लॉरिस :-यह छोटा सा जानवर बेहद ही खूबसूरत लगता है लेकिन यह सबसे जहरीला स्तनधारी जानवर है जिसमें कोबरा सांप के बराबर जहर होता है जिस से मृत्यु तक हो सकती है।

2) मोनार्च तितली :-हम सब तितलियों को पसंद करते हैं और यह देखने में खूबसूरत भी लगती है लेकिन यह काफी जहरीली होती है और इसका जहर बेहद ही दर्द ना होता है।

3) पांडा :-पांडा स्वभाव से बहुत ही शांत होते हैं और लोग भी इन्हें पसंद करते हैं लेकिन यदि कोई इनके क्षेत्र में आकर इन्हीं परेशान करें तो यह सामने वाले पर जानलेवा हमला कर देते हैं।

4) तस्मानियन डेविल :-यह जानवर छोटे भालू की तरह लगते हैं लेकिन यह स्वभाव में आक्रमक होते हैं और हमला करते वक्त दहाड़ते हैं और इनका हमला बड़े से बड़े इंसान को घायल करने के लिए काफी होता है।

5)जाएंट अयेंट ईटर :-यह चीटियां खाने वाला जानवर देखने में स्वान और सरल स्वभाव का लगता है लेकिन इस के पंजे बेहद ही खतरनाक होते हैं। अगर यह हमला कर दे तो इसके बड़े बड़े पंजे इंसान के शरीर को आर पार कर सकते हैं।

6) लवली पॉइजन फ्रॉग :-चटक रंग वाला ये मेंढक देखने में काफी खूबसूरत लगता है लेकिन इसका जहर बहुत खतरनाक माना जाता है और बड़े-बड़े जानवर इस से डरते हैं क्योंकि इसका जहर जानलेवा भी साबित हो जाता है।

7) पफर मछली :-यह मछली जापान में काफी प्रचलित है क्योंकि इस मछली से डिश बनाई जाती हैं लेकिन यदि इस मछली को अच्छे से ना बनाया जाए तो इसका जहर इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। यही वजह है कि अनुभवी इंसान इस मछली को बना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *