माचिस से पहले ही हो गया था लाइटर का अविष्कार,पढिए सामान्य ज्ञान

1.भास्कराचार्य ने खगोल शास्त्र के कई सौ साल पहले धरती द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में लगने वाले सही समय की गणना की थी. उनकी गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्वी को 365.258756484 दिन का समय लगता है. 2.मध्यकालीन इतिहास के अत्यंत संपन्न विजयनगर शहर में अब कोई नहीं रहता , यह नगर हम्पी खंडहरों के नाम से प्रसिद्ध है.

3.बेनजाइ स्काय डाइविंग एक असली गेम है जिसमें कोई भी व्यक्ति हवाई जहाज से पहले अपना पैराशूट फेंकता है और फिर उसे पकड़ने कूदता है.

4.एएनए दम्मम का किंग फाह्द अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. यह 192 हज़ार एकड़ में फैला हुआ है और यह बहरीन नामक शहर से भी बड़ा है.

5.लाइटर का आविष्कार माचिस से पहले हो गया था. 6.हमारे होठो पर कभी भी पसीना नहीं आता है.

7.ड्राइविंग के समय यदि आपके 100 मिली ब्लड में अल्कोहल का लेवल 30 मिग्रा.से ज्यादा मिलता है तो पुलिस बिना वारंट आपको गिरफ्तार कर सकती है मोटर वाहन एक्ट : 1988 , सेक्शन -185,202.

8.पानी के अंदर सबसे ज़्यादा समय तक सांस रोकने का कीर्तिमान 24 मिनट का है.

9.इंसान को मुसीबत के समय सलाह की बजाय प्यार जरूरत होती है . वक्त में किसी को सहारा दें ज्यादा सलाहकार न बनें.

10.आकाश से गिरी हुई बिजली , सूर्य से 3 गुना ज्यादा गर्म होती है.

11.जब आइंस्टाइन का जन्म हुआ तब इनका सिर बहुत बड़ा था और इन्होंने 4 साल की उम्र तक बोलना भी शुरू नही किया था. मगर एक दिन जब 4 साल के आइनस्टाइन अपने माता पिता के साथ रात के खाने पर बैठे थे तो उन्होने अपनी चार साल की चुप्पी तोडते हुए कहा -‘सूप’ बहुत गर्म है.अपने बेटे के इस तरह से चार साल बाद एकदम बोलने से आइनस्टाइन के माता – पिता हैरान हो गए.

12.सन 1929 में पारले जी कम्पनी की शुरुआत हुई थी. और सन 1939 में पारले जी बिस्कुट का उत्पादन शुरु किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *