महालक्ष्मी को प्रसन्न कैसे किया जाए?

अक्सर लोगों का महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का उद्देश्य धन प्राप्ति से होता है। शास्त्र में भी धन को लेकर यह तक कहा गया है कि जिस व्यक्ति के पास धन नहीं है, उसे मृत यानी मरा हुआ ही समझना चाहिए। इसलिए आज के समय में पैसा सबसे बड़ी जरूरत है।

धन कमाने के लिए मेहनत करने के साथ-साथ महालक्ष्मी को प्रसन्न करना भी बेहद ही आवश्यक हो जाता है। यहां नीचे कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर के आप महालक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं और साथ ही अपने धन में भी वृद्धि कर सकते हैं।

देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप उनके चित्र या प्रतिमा पर रोज केसर के तिलक लगाएं। इस उपाय से सालों पुरानी गरीबी भी दूर हो सकती है।
अचानक धन प्राप्ति के लिए आप अपनी मनोकामना कहते हुए बरगद की जटा में गांठ लगा दें। जब धन लाभ हो जाए तो उसे खोल दें।
मां लक्ष्मी को कौड़ी अति प्रिय होती हैं ऐसे में आप 11 कौड़ियों को शुद्ध केसर में रंगकर, पीले कपड़े में बांधकर जहां आप अपना धन रखते हैं उस स्थान पर रखने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
महालक्ष्मी को कमलगट्टा भी अति प्रिय होता है ऐसे में आप मां लक्ष्मी को कमल गट्टे की माला अर्पित करें और रोज इनकी पूजा करें। इससे महालक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन प्राप्ति के योग भी बनते हैं।
अगर आप महालक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उनकी प्रतिमा के बगल में भगवान विष्णु की प्रतिमा अवश्य रखें इससे महालक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होकर आपके धन में विधि करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *