मध्‍य प्रदेश: ट्रेन के स्पीड में गुजरने की वजह से कंपन हुआ और रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग भर-भराकर गिर पड़ी

मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार को एक अजीबो-गरीब हादसा हुआ. ट्रेन के स्पीड में गुजरने की वजह से कंपन हुआ और रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग भर-भराकर गिर पड़ी. गनीमत यह रही है कि उस वक्त स्टेशन की बिल्डिंग में कोई नहीं था. इससे रेलवे कर्मचारियों के साथ अन्‍य भी हतप्रभ हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना नेपानगर से असीगढ़ के बीच हुई. यहां से पुष्पक एक्सप्रेस 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गुजरी. ट्रेन ने शाम करीब 4 बजे जैसे ही जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग को क्रॉस किया तो वह उसका कंपन सहन नहीं सकी. देखते ही देखते बिल्डिंग का सामने का हिस्सा ढह गया.

इतना तेज हुआ था कंपन

कंपन इतना तेज था कि स्टेशन अधीक्षक कक्ष की खिड़कियों के कांच फूट गए. बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए. मलबा प्लेटफॉर्म पर बिखर गया. मौके पर तैनात एएसएम प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले. भवन गिरता देख दूर हो गए. उन्होंने इसकी सूचना भुसावल से एडीआरएम मनोज सिंहा, खंडवा एडीएन अजय सिंह, सीनियर डीएन राजेश चिकले को दी.

गाड़ियों की आवाजाही 30 मिनट प्रभावित

सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और और घटनाक्रम की जानकारी ली. घटनास्थल पर भुसावल, खंडवा, बुरहानपुर की आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया गया है. घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस 1 घंटे तक खड़ी रही. इसके अलावा अन्य गाड़ियां करीब 30 मिनट तक प्रभावित हुईं. इस समय अप और डाउन की सभी ट्रेनों को अथॉरिटी लेटर देकर कॉसन पर निकाला जा रहा है.

ज्यादा नुकसान नहीं हुआ- डीआरएम

चांदनी स्टेशन की यह बिल्डिंग साल 2007 में बनी थी. भुसावल डीआरएम विवेक कुमार गुप्ता के मुताबिक चांदनी स्टेशन के भवन के एक हिस्से का छज्जा टूटा है, जिसे रिपेयर कर लिया जाएगा. जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची है. सभी ट्रेनें नियमित चला रहे हैं. ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *