भारत से छिन सकती है टी -20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी, आईसीसी ने बीसीसीआई को धमकी दी,जानिए कैसे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी ) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) एक बार फिर टैक्स के मामले को लेकर आमने – सामने आ गए हैं । इसका असर भारत में होने वाले टी -20 वर्ल्ड कप 2021 पर पड़ सकता है । आईसीसी ने बीसीसीआई से वर्ल्ड कप के लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट लेने की बात कही थी , लेकिन बोर्ड इसमें नाकाम रहा । इस कारण आईसीसी ने वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनने की धमकी दी है ।

क्रिकेट बेसाइड क्रिकेट इन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो महीने में आईसीसी और बीसीसीआई के बीच ई – मेल के जरिए काफी बाते हुईं । इसमें यह साफ पता चलता है कि आईसीसी किसी कीमत पर मानने वाला नहीं है ।

आईसीसी को 756 करोड रुपए के नुकसान का डर आईसीसी चाहता है कि वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई अपनी सरकार से टैक्स में छूट ले । यदि ऐसा नहीं होता है , तो आईसीसी को करीब 100 मिलियन डॉलर ( करीब 756 करोड़ रुपए ) का नुकसान हो सकता है । भारत के साथ हमेशा यही समस्या रहती है आईसीसी आईसीसी ने 29 अप्रैल को एक लेटर लिखकर बीसीसीआई से 18 मई 2020 तक बगैर किसी शर्त के जवाब मांगा था । पत्र में कहा गया था कि 18 मई के बाद भारत से कभी भी तत्काल प्रभाव से वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी जा सकती है । आईसीसी यह फैसला लेने का पूरा अधिकार रखता है । उन्होंने कहा कि भारत के साथ हमेशा से ही टैक्स को लेकर काफी समस्या रही

कठिन परिस्थिति में यह मुद्दा उठना समझ से परे धूमल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भास्कर से कहा , ” आईसीसी की ओर से टैक्स का मामला अभी उठाना समझ से परे है । अभी 2021 टी -20 वर्ल्ड कप में काफी समय है । अभी पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण है । पूरी दुनिया की सरकार इससे निपटने में व्यस्त है । ऐसे में आईसीसी और बीसीसीआई को टूर्नामेंट के लिए टैक्स छूट को लेकर सरकार से बात करना है । अभी सरकार से बात करने का सही समय नहीं है ।

धूमल ने कहा, आईसीसी हमें 2014 समझौता के तहत अंडरटेकिंग देने के लिए कह रहा है । जबकि टैक्स पर आईसीसी और बीसीसीआई को मिलकर सरकार से बात करना है । हम आईसीसी के साथ जाकर सरकार से बात करने के लिए तैयार हैं । लेकिन ये वक्त बात करने के लिए सही समय नहीं है ।

आईसीसी ने 2018 में चेतावनी दी थी 2016 से सबक लेते हुए आईसीसी ने फरवरी 2018 में ही बीसीसीआई को चेतावनी दे दी थी । उसने कहा था कि बीसीसीआई अभी से नहीं संभला तो वह 2021 टी -20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी गंवा सकता है ।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *