भारत में 5 स्टार श्रेणी की कारें क्यों नहीं बनाई जाती ? जानिए

सड़कों पर आज जिस तरह का माहौल आम आदमी अपनी सुरक्षा से कोई सौदा नही चाहता है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि उनके पास जो वाहन हो वो सबसे सुरक्षित हो,आपको बता दें, प्रत्येक गाड़ी को बाजार में उतारने से पहले उसका क क्रैश टेस्ट किया जाता है जिसमें कार की गुणवता को परखा जाता है। कि कार किसी दुर्घटना की स्थिति में आपका साथ देगी या नहीं। ऐसे में फिलहाल एक कार को लेकर खासी चर्चाएं हैं जिसने ग्लोबल NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है ऐसा अब तक भारत में बिक रही किसी भी कार के लिए पहली बार है।

tata nexon ncap

दरअसल, हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सन की। टाटा नेक्सन ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रॅाटेक्शन में 17 में से 16.06 पाइंट हासिल किए हैं। अब इस बात से इसकी दक्षता का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। टाटा नेक्सन को UN95 सेफ्टी रिक्वायरमेंट के अंतर्गत आने वाले साइड-इम्पैक्ट टेस्ट में भी पास किया गया है। बात करें इसके फीचर्स की तो….

खास फीचर्स

*ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर
*ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग
*ISOFIX चाइल्ड माउंट सीट्स
*सीट बेल्ट प्री-टेन्शनर्स
*एबीएस, ईवीडी

Tata Nexon

इंजन क्षमता
टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर का टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन लगा है जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। वही इसमें 1.5 लीटर का टर्बो चार्जड डीजल इंजन लगा है। जो 110पीएस और 260एनएम का टॉर्क देता है। नेक्सन में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी है।

नेक्सॉन फरवरी 2017 में आई थी और इसकी बदौलत यूवी व एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है। इस कार को कंपनी अब तक कई बार अपडेट कर चुकी है। जिसकी कीमत 6.15 लाख से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *