भारत के 4 ऐसे मंदिर जहाँ आज भी होती है रावण की पूजा

आप सभी जानते हैं की रावण कितना महाप्रतापी और महाज्ञानी था l और अपनी एक भूल के कारण उसे श्री राम के हांथो मरना पड़ा था जिसे आज दशेहरा के रूप में मनाया जाता है और रावण दहन किया जाता है l लेकिन इसके साथ साथ यह बात भी छुपी नहीं है की रावण भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त था और साथ ही एक ब्राह्मण भी था जिसके कारण भारत में आज भी कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं जहाँ रावण की पूजा की जाती है l आइये जानते हैं उन्ही मंदिरों के बारे में जहाँ रावण की आज भी पूजा की जाती है l

  1. कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित रावण मंदिर

दोस्तों कर्नाटक राज्य के कोलार जिले में एक स्थानीय फसल महोत्सव मनाया जाता है उसी समय लंकेश्वर महोत्सव भी मनाया जाता है जिसमे भगवान शिव जी और उनके सबसे महान भक्त रावण की पूजा की जाती है l असल उनका मानना है की रावण एक महाज्ञानी ब्राह्मण था और इसके साथ साथ वो शिव जी के सबसे बड़े भक्त थे और इसी लिए यहाँ उनकी पूजा की जाती है l

  1. नोयडा में स्थित रावण मंदिर

दोस्तों उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोयडा में एक गाँव है जिसका नाम है बिसरख जिसको रावण ननिहाल बताया जाता है और पहले इस गाँव को रावण के पिता जिनका नाम विस्वेशरा था जिन्हें अब बिसरख के नाम से जाना जाता है यह गाँव उन्ही के नाम से जाना जाता था जहाँ आज भी रावण की पूजा की जाती है l

  1. राजस्थान का रावण मंदिर

दोस्तों आपको बता दें की राजस्थान में जोधपुर जिले में मंदोदरी नाम का स्थान है जिसे रावण और मंदोदरी का विवाह स्थल कहा जाता है और इस विवाह का एक सबूत वहां स्थित रावण की चवरी नाम की छतरी आज भी वहां मौजूद है l और इसी स्थान पे रावण का एक मंदिर बनाया गया है l

  1. कानपुर का रावण मंदिर

दोस्तों उत्तरप्रदेश में एक और रावण मंदिर है जो की कानपुर के शिवाला में स्थित है l यह मंदिर बहुत ही भव्य और प्राचीन मानी जाती है जो साल में सिर्फ एक बार दशहरे के दिन खोला जाता है और पुरे विधि विधान के साथ रावण की पूजा की जाती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *