भारत का प्रथम परमाणु परीक्षण कब हुआ था ? जानिए

भारत का प्रथम परमाणु परीक्षण राजिस्थान के जैसलमेर के बीच पोखरण क्षेत्र में हुआ था। यह क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से कुछ 150 किलोमीटर दूर है। 18 मई 1974 की प्रातःकाल में 8 बजकर 5 मिनट में हुआ था। उस दिन बुद्ध पूर्णिमा होने के कारण इस ऑपरेशन का नाम भी ‘ऑपरेशन डिजर्ट बुद्ध’ रखा गया था।

यह विस्फोट एक रिमोट कंट्रोल के जरिये हुआ था। उस समय भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के तात्कालिक अध्यक्ष डॉ. होमी सेठना थे। वे इस सफल परीक्षण को देखकर हर्सोल्लासित होकर बोले ‘हमने यह कर दिया ‘ ख़ुशी से झूमकर सभी वैज्ञानिकों ने एक दूसरे को आलिंगबद्ध कर लिया और बधाई दी। यह भारत के लिए परमाणु शक्ति बनने की सबसे बड़ी सफलता थी।

इस परीक्षण की जानकारी एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने दूरभाष के माध्यम से श्रीमती इंदिरा गाँधी को दी। उन्होंने कहा ‘ऑपरेशन डिजर्ट बुद्ध’ पूर्णतः सफल रहा। उन्होंने इस परीक्षण को करके डॉ. होमी जहाँगीर भाभा के सपने साकार कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *