भारत का काली प्रोजेक्ट क्या है? जानिए इसके बारे में

भारत का ‘काली प्रोजेक्ट ‘ यह ऐसा हथियार के लिए कार्य किया जा रहा है जिससे अदृश्य तरंगों के जरिए दुश्मनों के लड़ाकू विमानों, रॉकेट और मिसाइलों को पल में खाक किया जा सके,कहा तो यह तक जा रहा है कि इस तकनीकि से अंतरिक्ष में तैर रहे उपग्रहों को भी निशाना बनाया जा सकेगा। भारत की इस तकनीकि से दुनिया का हर देश खौफजदा है।

क्या है ‘काली 5000’ ?
काली यानी किलो एम्पियर लीनियर इंजेक्टर को अदृश्य तरंगो वाला ब्रह्मास्त्र कह सकते हैं। काली 5000 वह तकनीक है जिसके जरिए लेजर जैसी अदृश्य बीम से हमला करके दुश्मनों के हथियारों को हवा में ही नष्ट किया जा सकेगा। मसलन, दुश्मन की मिसाइलें, लड़ाकू विमान, यहां तक कि अंतरिक्ष में उपग्रहों को भी मार गिराया जा सकेगा।

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर और डीआरडीओ मिलकर ‘काली 5000’ को बना रहे हैं। फिलहाल इस तकनीकि का इस्तेमाल अन्य कार्यों में हो रहा है। भविष्य में इस तकनीकि के जरिए अंतरिक्ष में जासूसी की जा सकेगी और दुश्मन के संचार और रॉकेट मिसाइल तंत्र को घर बैठे ठप किया जाकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *