भारतीय स्टेट बैंक , PNB, ICICI, BOB: कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता Home Loan?

बहुत से लोगों के लिए घर खरीदना इतना सरल नहीं होता, इसलिए वह होम कर्ज़ ( Home Loan Offer ) की सहायता लेते हैं. सभी बैंकों में होम कर्ज़ की ब्याज दरें ( Home Loan Interest Rate 2020 ) भिन्न-भिन्न होती हैं. ऐसे में कर्ज़ लेने से पहले आपको सभी बैंकों की ब्याज दरें जरूर चेक करनी चाहिए.

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ( भारतीय स्टेट बैंक Home Loan ) व एचडीएफसी लिमिटेड ( HDFC Home Loan ) समेत लगभग सभी बैंकों ने अपने होम कर्ज़ की दरों में कटौती की हैं. अगर आप भी घर लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि किस बैंक में आपको सस्ता होम कर्ज़ मिलेगा.

7 प्रतिशत से कम का होम लोन
बता दें कि कुछ बैंकों में आपको 7 प्रतिशत से कम ब्याज दर में कर्ज़ मिल सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल के दिनों में कई बार रेपो रेट व रिवर्स रेपो रेट में कटौती की है. RBI ने जून 2020 में रेपो रेट व रिवर्स रेपा रेट में 0.40 परसेंट की कटौती की. ऐसे होम कर्ज़ लेने वालों के लिए बहुत अच्छा मौका साबित होने कि सम्भावना है. आइए जानते हैं कि कौन से बैंक हैं, जहां से 7 प्रतिशत से कम सालाना ब्याज दर पर होम कर्ज़ लिया जा सकता है.

सबसे सस्ता होम कर्ज़ देने वाले बैंक
बैंक ब्याज दर
यून‍ियन बैंक ऑफ इंड‍िया 6.85% – 7.75%
बैंक ऑफ इंडिया 6.85% – 7.75%
सेंट्रल बैंक 6.85% – 7.30%
केनरा बैंक 6.90% – 8.90%
भारतीय स्टेट बैंक 6.95% – 7.10%
HDFC बैंक 6.95% – 7.10%
ICICI बैंक 6.95% – 7.60%
PNB 7.00% – 7.60%
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.25% – 8.25%
यूको बैंक 7.15% – 7.25%

सस्ते कर्ज़ के लिए कुछ शर्ते
आपको बता दें कि कर्ज़ ब्याज दर के अतिरिक्त व भी कई खर्चें लगते हैं जैसे प्रोसेसिंग फीस, जो हर बैंक के लिए भिन्न भिन्न होती है. आमतौर पर ये कुल कर्ज़ का 0.25% से लेकर 0.50% तक होती है. बता दें कि कुछ बैंक 1.25% तक भी प्रोसेसिंग फीस लेते हैं जैसे, कोटक महिंद्रा बैंक व HDFC लिमिटेड. इसके अतिरिक्त सस्ते कर्ज़ के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना भी महत्वपूर्ण है. सिबिल स्कोर आपका 700 या इससे ज्यादा होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *