भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हो गया था, तो इसे दो महीने बाद 26 जनवरी 1950 को क्यों लागू किया गया था? जानिए कारण

साल 1929 की दिसंबर में लाहौर में पंडित जावरहलाल नेहरू की अध्यक्षता में कांग्रेस का अधिवेशन किया गया था. इस अधिवेशन में प्रस्ताव पारित करते हुए इस बात की घोषणा की गई कि यदि अंग्रेज सरकार द्वारा 26 जनवरी 1930 तक भारत को डोमीनियन का दर्जा नहीं दिया गया तो भारत को पूर्ण रूप से स्‍वतंत्र देश घोषित कर दिया जाएगा.

26 जनवरी 1930 तक जब अंग्रेज सरकार ने कुछ नहीं किया तब कांग्रेस ने उस दिन भारत की पूर्ण स्वतंत्रता के निश्चय की घोषणा की और अपना सक्रिय आंदोलन आरंभ किया.

इसी बात को ध्यान रखते हुये 26 जनवरी 1930 को पुर्ण स्वराज दिवस मनाया गया।

इसी दिन के महत्व की वजह से संविधान 26 जनवरी को लागू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *