ब्रिटैन के 5 सबसे डरावनी और भूतिया स्थान

यह दुनिया अजीब रहस्यों से भरी हुई है जिनका जवाब ना इंसानो के पास है ना ही विज्ञानं के पास लेकिन फिर भी यह रहस्य हमारे बीच में है और बहुत आम सी चीज़ है जिसे हम कहतें है भूत, पिचास ,डायन ,चुड़ैल और पता नहीं क्या- क्या लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इनपर विश्वास करते हैं और कुछ ऐसे लोग है जो इन सब बातों पर बिलकुल भी भरोसा नहीं करते लेकिन सच बात यह है की जिसपर बीतती है वही इनका महत्त्व जनता है अब आगे समय बर्बाद न करते हुए ब्रिटैन के कुछ डरावने और भूतिया जगह के बारे में बताने जा रहे है अगर आपलोगों को अच्छा लगे तो लाइक और शेयर ज़रूर करना।

हाईगेट का कब्रिस्तान ,लंदन I
इस कब्रिस्तान को सन 1839 को शुरू किया गया था और इसके साथ यह कब्रिस्तान कार्ल मार्क्स के कब्र के लिए भी मशहूर है। इस कब्रिस्तान की गिनती दुनिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान के लिस्ट में शामिल है। रात में यह कब्रिस्तान किसी हॉरर फिल्म के मूवी के सेट कि तरह लागता है और बहुत ही डरावना भी दिखता है ,इसके साथ ही कई लोगों ने यहां पर वैम्पायर को खुलेआम घूमते हुए देखा है और इतना ही नहीं उन्होंने इसके साक्ष मीडिया के सामने प्रस्तुत किये हैं।

कुल्लोंडेन मूर ,स्कॉटलैंड।
16 अप्रैल 1746 को स्कॉटलैंड के कल्लोदेन की बंज़र भूमि पर जैकोबाइट के विद्रोहियों की हत्या कर दी गयी थी। हाइलैंड सीमाशुल्क और वहां कि परम्पराओं को ख़तम करने के लिए यह लड़ाई लड़ी गयी थी जिसमे काफी लोग मरे थे ,कहतें हैं आज भी इस युद्ध की सालगिरह पर यह आत्माएं जीवित हो जातीं हैं और इसी के साथ वहां से रोने की चिल्लाने के साथ तलवारों की आवाज़ भी आती हैं।

लंदन का टॉवर।
लंदन का टॉवर ब्रिटेन के टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र होने के साथ एक भूतिया स्थान भी है। यहाँ पर कई बार भूतों को देखा गया है लेकिन यहबात वहां के लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है क्न्योकि ऐसा माना जाता है कि यह टॉवर कई मरे हुए लोगो का घर है ,उनके साथ यहां पर बहुत से अत्याचार हुए हैं। सबसे ज्यादा यहां पर राकुमारी का भूत देखा गया हैं क्न्योकि उसके चाचा रिचर्ड और उसकी चची एलिन बोलिन ने उस राजकुमारी को मार दिया था।

रायनहम हॉल ,ब्रिटैन।
कहते हैं कि रायनहम हॉल में भूरी आत्मा का बहुत रहता है इसको भूरी आत्मा इसलिए बुलातें हैं क्न्योकि यह आत्मा भूरे रंग के कपड़े पहनी रहती है। कहते हैं की यह आत्मा पहले प्रधानमंत्री की बहन डोर्थी वालपूल है जिसे अर्धनग हालत में सिक्योरिटी गार्ड के साथ बेड पर पकड़ लिया गया था फिर बाद में उसे एक कमरे में बंद कर दिया जहां वो मर गयी तबसे उसके आत्मा इस घर मे भटक रही है।

बोरले रेक्टरी।
यह घर 1863 में हेनरी डासन एलिस बुल के लिए बनाया गया था ,इसको विक्टोरियन हवेली भी कहतें हैं लेकिन आज के वक्त के हिसाब से यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी भूतिया हवेली में से एक है। कहते हैं 13 वीं शताब्दी में एक नंन बोर्ले के भिक्षु से प्रेम कर बैठी फिर बाद में उन्हें पकड़ कर हवेली के तहखाने में नंन को जिन्दा दफना दिया गया और भिक्षु को फांसी दे दी गयी तबसे यह जगह हॉन्टेड है। पेरनोमिअल एक्टिविस्ट के हिसाब से यह जगह सबसे खतरनाक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *