ब्रिटेन में पाये जाने वाले नये कोरोना वायरस के क्या-क्या लक्षण है? जानिए

अब तक केवल सात-आठ लक्षण पुराने कोरोनावायरस के लक्षण हैं, लेकिन ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोनावायरस के नए तनाव, B.1.1.7 में कुल 28 लक्षण हैं । ब्रिटेन के राष्ट्रीय नैदानिक उत्कृष्टता संस्थान, या अच्छा है, एक नया कोरोना तनाव सार्वजनिक के 28 लक्षण बना दिया है । इस विषय में संस्था ने आम जनता के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

नए कोरोना की वजह से ब्रिटेन में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन से यह नया तनाव भारत समेत दुनिया के कई देशों में फैल चुका है, जिसकी वजह से देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई सेवा निलंबित कर दी है।

इंग्लैंड से भारत आए 20 यात्रियों में कोरोना का एक नया तनाव पाया गया है, जिससे भारत सरकार की चिंता बढ़ गई है। भारत सरकार को डर है कि यह पूरे भारत में न फैल जाए क्योंकि यह पहले कोरोना की तुलना में अधिक शक्तिशाली और अधिक संक्रामक है । आइए जानते हैं ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल एक्सीलेंस यानी नाइस ने इस नए कोरोना के ये लक्षण दिखाए हैं

*सांस से जुडी परेशानी:-

1 सूखी खॉंसी

2 सांस फूलना

*हदय सम्बधी लक्षण:-

3 छाती में दर्द

4 घबराहट

5 छाती में जकड़न

*न्यूरोलॉजिकल यानी दिमाग से जुडे लक्षण:-

6 नींद नही आना

7 सिर दर्द

8 सर चकराना

9 ब्रेन फॉंग या याददाशत कमजोर पडना

10 डेलीरियम यानी मूर्छा आना

*गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल या पेट संबधी लक्षण:-

11 जी मिचलाना

12 दस्त लगना

13 पेट में दर्द

14 भूख में कमी

*मस्कुलोस्केलेटल लक्षण:-

15 मांस पेशियो में दर्द

16 जोड़ो का दर्द महसूस करना

* मनोवैज्ञानिक/मानसिक लक्षण:-

17 डिप्रेशन

18 चिंता

*ईएनटी से सम्बधी लक्षण:-

19 गंध और स्वाद की कमी

20 गले में खरास

21 कानो में आवाज गुंजना

22 कान का दर्द

23 सिर का चकराना

*त्वचा से जुडे लक्षण:-

24 त्वचा पर लाल चकते पड़ना

*अन्य समस्यांए:-

25 शरीर में दर्द महसूस करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *