बॉलीवुड में ड्रग्स केस: गिरफ्तार प्रोड्यूसर का दावा- NCB ने करन जौहर को फंसाने का दबाव डाला
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद का कहना है कि
उन पर करन जौहर को फंसाने का दबाव डाला गया था। नारकोटिक्स
कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अफसरों ने उन्हें ब्लैकमेल किया था। उनसे
कहा गया कि करन जौहर के ड्रग्स लेने की बात कह दोगे तो तुम्हे
छोड़ दिया जाएगा।
रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट
में हुई पेशी के दौरान क्षितिज के वकील सतीश मानशिंदे ने यह दावा
किया।पंचनामे में गांजे की झूठी बात लिखी गई क्षितिज के वकील
का कहना है कि 25 सितंबर को NCB ने उनके क्लाइंट के घर छापा
मारा।
घर की बालकनी में मिले सिगरेट के बट्स को NCB ने गांजे
के जॉइंट बता दिया। क्षितिज के विरोध के बावजूद गांजे की बात पर
पंचनामा तैयार कर लिया गया।
जब क्षितिज की पत्नी ने विरोध किया
तो सिगरेट के बट्स को गांजा जैसा दिखने की बात लिख दी गई।