बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ खलनायक कौन है?

फिल्मों में स्टार्स की बात तो हमेशा ही होती है मगर स्टार्स को बनाने में खलनायक का बहुत ज्यादा योगदान होता है इन खलनायक के रोल कभी कभी इतने ज्यादा शक्तिशाली होते है कि शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े बड़े स्टार्स भी विलन के पात्र निभाने के लिए तैयार हो जाते है अमज़द खान, अमरीश पुरी, डैनी, प्राण जैसे फिल्मी खलनायको ने फिल्मी दुनिया मे इतनी चमक छोड़ी कि बड़े बड़े स्टार भी इनके आगे फीके पड़ गए तो आज ऐसे ही खलनायको के बारे में कुछ और जानने की कोशिश करते है

10. कन्हैया लाल

मदर इंडिया फ़िल्म में लाला नाम के खलनायक की भूमिका निभाने वाले कन्हैया लाल के बगैर यह सूची पूरी नही हो सकती है उन्होंने मदर इंडिया के अलावा सितारा, सत्यम जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी विलन की भूमिकाएं निभाई थी

9. अमज़द खान

फ़िल्म शोले के खलनायक गब्बर के नाम से मशहूर अमज़द खान ने शोले के अलावा मुक्कदर का सिकंदर, कुर्बानी ओर कालिया जैसी कई फिल्मों में अविस्मरणीय भूमिकाएं की है खलनायको की इस सूची में वह 9वे नंबर पर है

8. अजीत

पुरानी हिंदी फिल्मों के खलनायक अजीत इस सूची में 8वे स्थान पर है उनके कुछ संवाद “सारा शहर हमे लायन के नाम से जानता है”, “मोना ये लो सोना” अविस्मरणीय है पतंगा, नकाब, कालीचरण, नया दौर, जंजीर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई

7. शक्ति कपूर

लगभग 500 फिल्मो में काम कर चुके शक्ति कपूर की पहली फ़िल्म दरवाजा थी ओर दूसरी फिल्म कुर्बानी एक ब्लॉक बस्टर थी शक्ति कपूर को खलनायको की दुनिया मे एक अलग ही मुकाम हासिल है

6. गुलशन ग्रोवर

गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के सबसे आकर्षक दिखने वाले खलनायक है बेड बॉय के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर लड़कियों में बहुत लोकप्रिय थे सोहिनी महिवाल, सदमा, रामलखन, सौदागर जैसी सफल फिल्मे की है

5.डैनी डेन्जोंगपा

डैनी फ़िल्म शोले में गब्बर सिंह के रोल के लिए पहली पसंद थे मगर डैनी फ़िल्म धर्मात्मा में काम करने के कारण शोले फ़िल्म नही कर पाए थे डैनी एक स्टाइलिश विलन है जिन्हें हर कोई पसन्द करता है डैनीे घातक, सनम बेवफा, कला सोना, अग्निपथ जैसी सफल फिल्मो का हिस्सा रहे हैं

4. रंजीत

रंजीत इस सूची में 4थे सबसे खतरनाक विलन है यह बॉलीवुड के वास्तविक बेड बॉय माने जाते है इनके बारे में एक बात मज़ाक में कही जाती थी कि अभिनेत्रियां इनको खलनायक की भूमिका में बहुत पसंद करती थी रंजीत नमक हलाल, लावारिस, अमर अकबर अन्थोनी जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे है

3. अमरीश पुरी

अपनी बुलंद आवाज और आंखों से ही संवाद निष्पादन करने वाले अमरीश पुरी अपने दौर की हर बड़ी फिल्म में खलनायक थे एक दौर ऐसा भी था जब फिल्मे अमरीश पुरी के नाम पर चलती थी मिस्टर इंडिया, दामिनी, गदर, कारण अर्जुन और घायल जैसी कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाया था

2. प्रेम चोपड़ा

प्रेम चोपड़ा अपनी फिल्मों में खलनायिकी से बहुत ज्यादा खौफ का माहौल बना देते थे इनके बोलने का अंदाज शारीरिक हावभाव किरदार में जान डाल देते थे प्रेम चोपड़ा ने सौतन उपकार, कटी पतंग, तीसरी मंजिल और दो रास्ते जैसी फिल्मो को अपने किरदार से यादगार बना दिया

1. प्राण

प्राण साहब खलनायको के बेताज बादशाह है इन्होंने इतने ज्यादा नकारात्मक अभिनय किया कि लोग इनके पास जाने से भी डरते थे मधुमती,अमर अकबर अन्थोनी, जंजीर, जिस देश मे गंगा बहती है में जबरदस्त अभिनय क्षमता का परिचय दिया है प्राण साहब अब तक के सबसे खतरनाक विलन है और इस सूची में शीर्ष स्थान पर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *