बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के पिता इरफान को ‘पठान के परिवार में पैदा हुआ ब्राह्मण’ क्यों कहते थे?

भले ही इमरान खान राजस्थान के पठान परिवार में जन्मे थे लेकिन वो शाकाहारी थे। जानवरों के प्रति प्यार ने इन्हें गोश्त खाने से रोक दिया था। इसी बात को लेकर इनके पिता जागीरदार खान कहते थे कि पठान के परिवार में ब्राम्हण पैदा हो गया।

विशेष- एक बार फिल्म मदारी का प्रचार करने इरफान जयपुर गये थे, तब उन्होंने कहा था कि ‘दो बकरे खरीदकर उनका वध कर देना कोई कुर्बानी नहीं है, कुरबानी का मतलब अपनी प्रिय वस्तु का त्याग करना है’ उनके इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरु काफी नाराज हुए थे और कहा कि इरफान अपना ध्यान फिल्मों पर दें धर्म पर बयानबाजी ना करें।

कुछ महा-जाहिल लोग इस महान अभिनेता को मरने के बाद भी कोस रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे ये जाहिल लोग अमर होकर आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *