बैंक लोन लेने से पहले विचार करे,फिर बैंक की ओर कदम बढ़ाए

जीवन की इस आपाधापी में अधिकतर लोगों को कभी न कभी बैंक से लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है,फिर चाहे वो रकम छोटी हो या बड़ी,अत: लोन लेने से पहले यदि कुछ बातो का विशेष ध्यान रखा जाए,तो कई प्रकार की मुसीबतों से बचा जा सकता है,इसलिए लोन लेने से पहले खुद एनालिसिस कर ले की आप उसके लिए कैपेबल है ..
कि नहीं,साथ ही इमरजेंसी फंड के लिए अपना एक बजट हमेशा रखे,किसी भी प्रकार का लोन ले तो उसकी किश्त रेगुलर टाइम पर ही भरे,क्योंकि यदि आप एक भी किसी टाइम पर भरने में चूक जाते है,तो आपके क्रेडिट स्कोर पर उसका फर्क पड़ता हैजिससे पता चलता है कि आपकी इमेज बैंक में किस तरह की है।

जिससे भविष्य में लोन लेने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, अब लोन लेने पर कोशिश करे कि उसको भरने का टाइम पीरियड कम हो,टाइम पीरियड ज्यादा होने पर किश्त तो कम आती है,पर ओवरऑल जब आप अमाउंट कैलकुलेट करेंगे,तो आपको ब्याज ज्यादा देना पड़ता है,अत सीमित अवधि पर लोन लेने का प्रयास करना चाहिए,साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि एक से ज्यादा लोन ले रहे हो तो एक ही बैंक से लोन लेने की कोशिश करे,बजाय अलग अलग बैंको के,जिससे कि आपको लोन संबंधित कागजात एवम् अन्य दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

अब यदि आपको कंपनी से बोनस या अन्य किसी प्रकार का एक्स्ट्रा अमाउंट मिलता है,तो उसका उपयोग लोन चुकाने में सर्वाधिक करना चाहिए, साथ ही ध्यान रखे कि लोन अमाउंट रकम ज्यादा है,तो साथ ही उसके इन्शुरेंस भी साथ ही करवा लेना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करें पड़े, लोन लेते समय उसकी टर्म एवं कंडीशन जरूर पढ़ना चाहिए,ओर कुछ समझ ना आए तो एक्सपर्ट की राय जरूर लेना चाााहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *