बीएमडब्लू ने बनाई बाइक्स की ऐसी चेन, जिसमें नहीं होगी ग्रीसिंग की आवश्यकता

जर्मन ऑटोमोबाइल कम्पनी BMW ने अभी हाल ही में घोषणा की है कि उन्होंने मोटरसाइकिलों के लिए एक इस प्रकार की चेन रेडी की है जिसको ल्यूब्रिकेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है। जी हाँ कम्पनी ने मोटरसाइकिलों के लिए रेडी करी गई चेन को इस प्रकार से बनाया गया है कि इसमें ल्यूब्रिकेशन महत्वपूर्ण नहीं होगा। सामान्यत: बाइक्स की चेन को यदि ल्यूब्रिकेंट ना किया जाए तो इनमें जंग आ जाती है जिससे इनके टूट जाने का रिस्क रहता है। इस स्थिति में BMW के इस न्यू इन्वेंशन से बाइकिंग एक्सपीरियंस बेहद शानदार हो जाएगा।

इस नई चेन को ‘एम एंड्योरेंस’ रखा गया है। इसे बीएमडब्ल्यू S1000RR एवं S1000XR जैसी बाइक्स के लिए लांच करा गया है। इन मोटरसाइकिलों के अतिरिक्त कंपनी फ्यूचर में दूसरी फेमस बाइक्स में भी स्वयं की ‘M Endurance’ चेन को लांच करेगी। ये मोटरसाइकिल्स कस्टमर्स को बहुत सहूलियत देंगी जिससे ना केवल कस्टमर्स का बहुत खर्चा बचेगा अपितु बाइक्स की देख-रेख भी कम हो जाएगी जिससे मोटरसाइकिल अच्छी परफॉर्मेंस देगी।

BMW की M Endurance चेन में रोलर्स एवं पिन्स के मध्य में ल्यूब्रिकेंट की परमानेंट फाइलिंग होती है। साथ ही चेन के ऊपर कम्पनी ने इंडस्ट्रियल डायमंड की कोटिंग दी है जो इस नई चेन को ल्यूब्रिकेंट फ्री करने में बहुत हेल्पफुल हुई है। ये डायमंड की कोटिंग चेन को घर्षण से मुक्त करती है जिससे बाइक सरलता से चलती है एवं चेन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती है।

ऑटोमोबाइल कम्पनी के मुताबिक़ ‘M Endurance’ चेन को किसी भी प्रकार के एक्स्ट्रा ल्यूब्रिकेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस स्थिति में कस्टमर्स को बारम्बार ल्यूब्रिकेशन कराने के झंझट से छुटकारा प्राप्त होगा। ये चेन कभी भी घर्षण के कारण से कार्य करना बन्द नहीं करती है एवं इसमें जंग भी नहीं लगती है। इसके अतिरिक्त इस नई चेन को मैकेनिक से बारम्बार सेट भी नहीं कराना पड़ता है।

BMW का ये न्यू आविष्कार आने वाले टाइम में कस्टमर्स को बहुत फायदा पहुंचाएगा। ल्यूब्रिकेंट फ्री तकनीकी पर कार्य करने वाली ये नई चेन ना सिर्फ़ कस्टमर्स के लिए लाभदायक है अपितु इससे एनवायरमेंट को भी किसी भी भांति की हानि नहीं पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *