बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव की किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती और महीका बजाज ने की शादी, देखें तस्वीरें

राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर कलाकार है। उन्होंने कई सारे दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है।परंतु उन को सबसे ज्यादा कामयाबी फिल्म बाहुबली से मिली थी। सच माने तो उनको सबसे ज्यादा पहचान बाहुबली में उनके द्वारा निभाए गए किरदार भल्लालदेव से मिली है। भले ही लोग राणा दग्गुबाती नाम से उन्हें नहीं जानते होंगे, परंतु भल्लालदेव नाम सुनते ही हर कोई उन्हें पहचान जाते हैं। शनिवार को राणा दग्गुबाती बाती और उनकी प्रेमिका माहीका बजाज ने सात फेरे लेकर शादी रचाई है।

आपको बता दें कि राणा दग्गुबाती बाती और महीका बजाज की शादी हैदराबाद के रामा नायडू स्टेडियम में शनिवार को हुई है। इनकी शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे शिरकत किए थे। जिनमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार वेंकटेश, राम चरण, अल्लू अर्जुन इत्यादि शामिल होकर शादी समारोह की रौनक बढ़ा दी थी। अभिनेता राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता सुरेश बाबू के बड़े बेटे हैं। वही उनकी जीवनसाथी बनी महीका बजाज की बात करें तो वह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की संस्थापक है।

महीका बजाज अभी फिलहाल ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की संस्थापक है। महीका बाजाज के पिता जाने-माने बिजनेसमैन बंटी बजाज है। राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 ईस्वी में हुआ था। राणा दग्गुबाती मुम्बई के बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल में मार्शल आर्ट्स सीखा है। उसके बाद वह अमेरिका के स्टंट स्कूल से स्टंट सीखकर फिल्मों में स्टंट रोल निभाने लगे। बहुत से लोगों को अभी तक यह मालूम नहीं है कि राणा दग्गुबाती सिर्फ अपनी बाई नेत्र से ही देख सकते हैं।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में राणा दग्गुबाती के सबसे अच्छे दोस्त रामचरण और अल्लू अर्जुन है। वहीं जब राणा दग्गुबाती फिल्म बाहुबली की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात अभिनेता प्रभास से हुई थी। बाहुबली की शूटिंग के दौरान प्रभास से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। आप भी कमेंट में राणा दग्गुबाती को शादी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com