बाजीराव मस्तानी का बेटा कौन था ?

बाजीराव और मस्तानी का बेटा शमशेर बहादुर था. वह उत्तर प्रदेश के बंदा के प्रथम नवाब बने. यह 1761 के तीसरे पानीपत युद्ध मैं अहमद शाह अब्दाली के विरुद्ध मराठाओं कि तरफ से लड़ते हुए बहित घाव खाये घायल हुए और भरतपुर मैं आकर इनकी मृत्यु हो गयी. इनकी क़ब्र अब भी भरतपुर मैं है.

बाजीराव ने 41 युद्ध लड़े और हर युद्ध जिता. ये हमेशा अपराजेय रहे. इन्होने मराठाओं कि मान सम्मान लड़का के रूप मैं उनकी प्रतिष्ठा बड़ाई और राज्य का क्षेत्र बढ़ाया. छत्रसाल महाराज बुंदेला ने अपने डो पुत्रो के आपसी कलह से उत्साहित हुए बंगेश पाठन के आक्रमण से बचने के लिए बाजीराव से मदद मांगी.

बाजीराव ने जंग जीत ली और बनगेश हार क्र भाग गया. तब छत्रसाल ने अपनी मुस्लिम पत्नी से पैदा हुयी बेटी का विवाह बाजीराव से क्र दिया जो उस समय कि प्रदिद्ध सुंदरी और युद्ध कला मैं निपुण थी. इसी मस्तानी से शमशेर पैदा हुए. शमशेर का नाम बाजीराव ने कृष्ण रखा जिसे मराठा पेशवा परिवार ने स्वीकार नहि किया. मस्तानी को भी स्वीकार नहि किया.

Image result for बाजीराव मस्तानी का बेटा कौन था ?

शमशेर का जन्म पूना के शनिवार्वदा मैं हुआ जो पेशवा का घर था. पेशवा बाजीराव से मस्तानी को घरवालों ने अलग क्र दिया इसी ग़म मैं पेशवा मर गए और मस्तानी ने पेशवा के साथ ही समाधी ले ली या सती हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *