बसंत पंचमी को पीले रंग के परिधान क्यों पहने जाते हैं? जानिए

कब है बसंत पंचमी

दरअसल, पीला रंग हिंदु धर्म में शुभ रंग माना जाता है। इसके अलावा पीला रंग माता सरस्वती का प्रिय रंग है।

साथ ही पीला रंग शुद्ध और सात्विक प्रवृत्ति का प्रतीक भी है। यह सादगी और निर्मलता को भी दर्शाता है। इसलिए मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के वक्त लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं।

इसके अलावा मां सरस्वती की पूजन के दौरान पीले रंग के चावल, पीले लड्डू और केसर की खीर का भी उपयोग किया जाता है। अर्थात इस दिन हर तरफ पीला रंग ही दिखाई देता है। दरअसल, वसंत ऋतु में सरसों की फसल पर फूल आ जाती है, जिसकी वजह से धरती भी पीली नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *