फर्जी जॉब ऑफर से बढ़ रहे ठगी के मामले , कैसे रहें सावधान

हम आपको बता दें की देश जिस तरह बेरोजगारी बढ़ रही है , आपको बता दें की पिछले साल के मुकाबले बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है जो की एक चिंता का विषय है सभी के लिए। आज कल ये आप जानते ही हैं की किसी के पास कुछ हो या न हो मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन जरूर रहता है , क्यों की इंटरनेट के विस्तार होने के साथ ही जालसाजों के लिए यह एक ठगी का आसान तरीका बन गया है। इंटरनेट का इस्तेमाल कर के ना जाने कितने लोगों को लुटा जा रहा है। आइये हम आपको कुछ इंटरनेट ठगी के नए किस्से बताते हैं।

हम आपको बता दें की इसी साल जानी मानी रिक्रूमेंट फर्म विजडम के सीईओ और उनके वर्कर के साथ गिरफ्तार किया , बता दें की मामला इस कंपनी का मामला क्या था। 2009 में ये कंपनी 1 लाख से अधिक लोगों को विदेश और देश में नौकरी देने का झांसा देकर तक़रीबन 90 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था।

आइये हम जानते हैं की कैसे ठगी को अंजाम देते हैं :

फिशिंग और मेलिंग सबसे बड़ी ठगी का जरिया :

आपको बता दें की फिशिंग एक ऐसा जरिया है जिसके चलते , बहोत साड़ी फर्जी जॉब पोर्टल नवयुवक को गुमराह कर के उनकी डिटेल प्राप्त करते हैं और उसकी मदद से उनसे पैसे वसूल लेते हैं , और फिशिंग का काम और भी आसान हो जाता है जब फिशिंग के साथ मेलिंग का भी काम होने लगे। दरसल ये कुछ फर्जी पोर्टल द्वारा चलाया जाता है जिसमे आपको अलग अलग तरीके के लुभावने चीज़ों के बारे में आपको बताया जाता है जिसमें आप आसानी से फंस जाते हैं।

फर्जी वेबसाइट के इस्तेमाल से ठगी :

हम आपको बता दें की बहोत सारी नकली वेबसाइट बनाई जाती हैं , वो भी मानी जानी वेबसाइट या बहोत चर्चित जॉब पोर्टल की और यहाँ तक की बहोत सारे फर्जी लोग सरकारी वेबसाइट की भी फर्जी बना के लोगों को ठगते हैं। आपको बता दें की इन वेबसाइट पर आपको फेक जॉब पोस्ट भी मिलेगी आप उसके एग्जाम में भी बैठे गें , और बाद में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा पर उससे पहले आपसे कुछ पैसे ठग लिए जायेगें। आप पैसे जमा कर देगें और सारे ठग गायब आपके और आप जैसे बहोत से लोगों का पैसा लेके।

जानिये की कैसे ठगी से बचें :

सबसे पहले कभी भी किसी वेबसाइट या ईमेल का सजेशन मिले तो आप उसपे विश्वास न करें , सबसे पहले आप गूगल पे जाके सर्च करें और ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

नौकरी पाने की लालच में कभी भी पैसे न दें ;

आपको बता दें की कोई भी कंपनी जॉब देने के लिए आपसे पैसे नहीं मांगती। अगर आपसे कोई नौकरी के नाम पर पैसे मांगे तो समझ जाइये की की यह कोई फेक जॉब है।

ईमेल से बचें :

आपको जानना चाहिए की बहोत सारे ऐसे ईमेल आतें हैं जिस से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। आपके पास अगर कोई ईमेल आये तो आप उससे समझ के खोलें और रिप्लाई करने का जहमत न उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *