पेटीएम से UPI यूपीआई यानि बैंक अकाउंट को कैसे डिलीट करे जानिए

पेटीएम एक ऐसी एप्लीकेशन है जो की इंडिया में लगभग सभी के फ़ोन्स के अंदर होगी। और होगी भी क्यों नहीं , पेटीएम की वजह से लोगो का मोबाइल का रिचार्ज करना इतना आसान हो गया की अब लोगो का दुकानों पर जाकर रिचार्ज करवाना ही बंद हो गया है।

पेटीएम में से UPI यूपीआई को डिलीट करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन कीजिये फिर उसके बाद यूपीआई पर क्लिक कीजिये

paytm

अब जब आपको पेटीएम ऐप में यूपीआई दिखाई देगा फिर उसके ऊपर साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगी, फिर आपको उन तीन डॉट्स पर क्लिक करना है

paytm

इन तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको Deregister UPI Profile ऑप्शन को क्लिक करना है

paytm

इसपर क्लिक करने के बाद आपको OK का मैसेज दिखाई देगा , और जैसे ही आप ok ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करेंगे आपका यूपीआई अकाउंट पेटीएम के प्लेटफॉर्म से डिलीट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *