पीडिएफ फाइल क्या है? और कैसे इसे तैयार करते हैं? जानिए

पीडीएफ फाइल डाक्युमेंट का एक प्रकार हैं जिसमें हम किसी भी फाइल को जैसे वर्ड फाइल, पावरप्वाइंट फाइल, फोटो इमेज आदि को रीडेबल पेज में बदल सकते है जिससे उसका साइट कम हो जाता है जिसे ऑनलाइन मेल आदि करने में सुविधा होती है

पीडीएफ का पूरा अर्थ होता है :- पोर्टेबल डॉक्यूमेंट्री फाइल / फाइल
(PORTABLE DOCUMENT FORMAT/FILE)

पीडीएफ फाइल के फायदे :-

PDF File एक Portable File है, मतलब इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान है।

PDF File को Password से Protect किया जा सकता है, से सिर्फ आप ही Open कर सकते है।

PDF File बड़े डाक्यूमेंट्स को बहुत छोटे आकार में Store कर सकते है।

PDF File का Print Out भी निकाला जा सकता है जो बहुत आसान है।

PDF File किसी भी Computer, Mobile और Tablet में आसानी से खुल सकती है।

आप किसी भी पीडीएफ मेकर ( pdf maker) ऐप्लीकेशन का इस्तमाल करके किसी भी फाइल इमेज आदि मोबाइल से पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है। जो गूगल प्ले स्टोर या किओएस वर्जन पर फ्री में उपलब्ध कराई जाती हैं आप किसी भी ऐप इस्तेमाल करके अपने टेक्स्ट, फोटोस को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं उसके लिए आपको फोटो को सेट करना होगा फिर ऑप्शन में जाकर उसको कन्वर्ट इनटू पीडीएफ कर देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *