पाकिस्तान में खेलना पसंद नहीं करते है ये पांच खिलाडी

01. राशिद खान

आईपीएल में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों के नाक में दम करने वाला स्पिनर राशिद खान पीएसएल खेलना बिल्कुल पसंद नहीं करते है।उन्होंने पीएसएल छोड़कर दुनिया की सारी टी20 लीग खेला है।आईपीएल में राशिद को 8 करोड़ रुपए मिलते है।वहीं पाकिस्तान इन्हे पीएसएल में 1 करोड़ भी देने में नाकाम हो जाती है।इसलिए राशिद पाकिस्तान छोड़कर दुनिया की सारी लीग खेल लेते है।

02. ए बी डिविलियर्स

डिविलियर्स बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है।इनको खेलने का टिकेट दुनिया का हर लीग देना चाहेगा।ऐसे ही एक दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन्हे पी एस एल खेलने के लिए आमंत्रण दिया था,लेकिन इन्होंने साफ साफ मना कर दिया था।दोस्तो डिविलियर्स को बेंगलुरु की टीम 11 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में रख लिया है।अगर ये पाकिस्तान में खेले तो वो उन्हें ज्यादा से ज्यादा 3 करोड़ दे सकते है।

03. स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर बल्लेबाज स्मिथ आईपीएल खेलने में बहुत उत्सुक नजर आते है।लेकिन पाकिस्तान ने उनको कहीं बार पी एस एल खेलने के लिए आहवान किया था लेकिन उनको आईपीएल में इतना पैसा मिलता है कि वे आईपीएल छोड़कर दूसरा कोई लीग नहीं खेलते है।

04. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के महान खिलाडी केन विलयमसन अपनी कंसिस्टेंट पारी खेलने के लिए जाने जाते है।इन्होंने अकेले के दम पर कहीं बार अपनी टीम को मैच जिताया है।भारत में आईपीएल खेलने के लिए इन्हे 11 करोड़ दिया गया है।और विलियमसन भी पाकिस्तान लीग नहीं खेलना चाहते है।

05. बेन स्टोक्स

आईपीएल 2016 के सबसे वैल्यूएबल प्लेयर बेन स्टोक्स थे उन्हें उस साल 14.50 करोड़ में पुणे ने खरीद लिया था।इन्होंने ने भी पी एस एल खेलने से साफ मना कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *