पांव के अंगूठे में बांध ले काला धागा फिर देखे चमत्कार

आपने बड़े बुजुर्गो को कहते हुए सूना होगा की किसी भी शुभ काम में काले रंग के कपडे नहीं पहनने चाहिए क्योकि काले रंग के कपडे पहनने से चारो और मनुष्य के जीवन में नकरात्मकता का वास हो जाता है. अक्सर बुरी नज़र से बचने के लिए फिर भी हम काले रंग का है इस्तेमाल करते है. जिसे काला टिका, काजल का टिका लगाते है. काले तिल होते है काला धागा होता है. इन सब चीज़ो को हम कहते है की यह नज़र से बचाता है.

छोटे हो या बड़े हो हर किसी को नज़र लगती ही लगती है. दोस्तों इससे बचने के लिए काला धागा जरूर बढ़ना चाहिए. देखा जाए तो केवल धर्म और ज्योतिष के अनुसार ही नहीं बल्कि काला धागा बढ़ने के लिए कई तरह के साइंटिफिक रिसर्च भी होते है।

ज्योतिष और वैज्ञानिक दोनों के ही तरफ से यह साबित हो चुकी है की मनुष्य के शरीर में पांच तत्व यानि की पृथ्वी, वायु, अग्नि, जल और आकाश ये पांच तत्व होते है इन सभी को मिलाकर के जो शरीर बनता है जो काया बनती है, इसको बचाने के लिए, इसको निगेटिव एनर्जी से बचाने के लिए या बुरी नज़र जिसको हम कहते है. नॉर्मल लैंग्वेज में इसे क्या कहते है बुरी नज़र, परन्तु वास्तविक यानि की साइंटिफिक इसकी मीनिंग होती है निगेटिव, निगेटिव एनर्जी का बढ़ना, शरीर में निगेटिव एनर्जी का बढ़ना और इन सभी से आपको केवल एक चीज़ बचाता है और वह है काला धागा.इतना ही है दोस्तों काला धागा आपको मालामाल भी कर सकता है.

जो लोग भी अपने दिन से परेशान है, अपने बुरे दिन से परेशान है धन के अभाव से परेशान है आपके लाइफ में बदलाव नहीं आ रहा, वही घिसी पीटी जिंदगी चली आ रही है तो आज में आपको काले धागे का ये छोटा सा सरल उपाय बताने जा रहा हु. जिसको करके आपके जीवन में निश्चित रूप से बदलाव आएगा. आपने अक्सर देखा होगा की काला धागा बांधने से, या फिर काला तिल, काला टिका लगा देने से मनुष्य को नज़ार से बचाव होता है लेकिन इसको नॉर्मली सिर्फ इतना करने के बजाय अगर आप बाजार से थोड़ा सा रेशमी या सूती कला धागा ले आये. इस धागे को शनिवार के दिन शाम को आप हनुमान जी के मंदिर लेकर जाए वहा जाकर के आप इस धागे में नो गाँठ लगा दे . अगर आप शनिवार के दिन यह उपाय करना भूल जाए तो यह उपाय आप मंगलवार के दिन भी कर सकते है. इसके बाद आप हनुमान जी के पैरो के दाहिने पैर के अंगूठे का सिंदूर लगाए और इतना करने के बाद आपको सिर्फ इतना करना है की इस धागे को आप आपने घर के मुख्य दरवाजे पर दाहिनी और बाँध देना है. दाहिनी और मतलब बाहर की और से जब आप घर के अंदर जाते है उस समय आपको दाहिनी और बांधना है.

अगर आपने फिटकारी आदि काले कपड़े में बाँध कर लगाई हुई है तो आपको काला धागा घर पर बाँधने की जरूरत नहीं है. आप देखने इस उपाय को करके यदि आप इस धागे को अपने मुख्य द्वार पर बाँध देते है तो आपके घर में सुख समृद्धि का तो वास होता ही है साथ है अगर आप धन लाभ के लिए प्रॉब्लम से गुजर रहे हो चाहे दूकान हो चाहे कम्पनी या को कोई प्लांट हो या चाहे कहि आप तरक्की चाहते हो तो उसे बाँध दे.

आपके जीवन से आपके घर से आपके दूकान से या व्यापार से आपके सभी फैली नकरात्मक ऊर्जा दूर हो जाएंगी और आपके पास धन आने लगेगा. माता लक्ष्मी का वहा पर वास होता है. अगर आपको लगता है की आपके घर में बरकात नहीं होती है तो इस उपाय को आप अपने घर में तिजोरी पर भी कर सकते है. यह धागा आप अपने तिजोरी पर बाँध सकते है. दोस्तों काले धागे से माना जाता है चमत्कारी होता है काला धागा. और विशाव्स तथा अन्धविशवास में सिर्फ एक छोटी सी सोच का अंतर होता है. अगर आप सच्चे दिल से किसी काम को करते है तो वह विशवास कहलाता है तथा बिना समझे बिना जाने किसी काम को करते है तो वह अन्ध्सविशाव्स कहलाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *