परमाणु सहयोग पर आगे बढ़े भारत-अमेरिका, BECA पर मुहर,चीन को भी कड़ा संदेश

भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक Basic Exchange and
Cooperation Agreement (BECA) समझौते पर हस्ताक्षर हो गए
हैं। मंगलवार को दोनों देशों के बीच 2+2 वार्ता हुई, जिसमें दोनों देशों
के रक्षा और विदेश मंत्री मिले।

बैठक के बाद दोनों देशों की ओर से
साझा बयान जारी किया गया है। दोनों देशों के बीच BECA समझौते
पर हस्ताक्षर हुए, साथ ही परमाणु सहयोग को लेकर बात आगे बढ़ी।
साझा प्रेस वार्ता से दोनों देशों ने चीन को भी कड़ा संदेश दिया।

रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि भारत और अमेरिका
की दोस्ती लगातार मजबूत हुई है, 2+2 बैठक में भी दोनों देशों ने कई
मसलों पर मंथन किया। जिसमें कोरोना संकट के बाद की स्थिति,
दुनिया की मौजूदा स्थिति, सुरक्षा के मसलों पर कई अहम मुद्दों पर
विस्तार से बात की गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक, दोनों
देशों ने परमाणु सहयोग बढ़ाने को लेकर कदम बढ़ाए हैं, साथ ही
भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा की स्थिति को लेकर विस्तार से बात
की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *