पटना समेत 6 जिलों में कोरोना वायरस हुआ जानलेवा

बिहार में पटना सहित छह जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पटना सहित 6 जिलों में पांच सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं।
खबर के मुताबिक बिहार में एक दिन में 12,359 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं शुक्रवार को राज्य में 12,672 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी। इसतरह से प्रतिदिन कोरोना वायरस का फैलाव राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा हैं।

पटना सहित 6 जिलों में कोरोना वायरस हुआ जानलेवा।

पटना में सर्वाधिक 2479 नए संक्रमित मिले।

गया में 745 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

भागलपुर में 695 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

औरंगाबाद में 676 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

सारण में 520 नए कोरोना संक्रमण मिले हैं।

बेगूसराय में 509 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बता दें की बिहार के इन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा हैं। इस संक्रमण से लोगों की जान भी जा रही हैं तथा इससे लोग परेशान नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 12.18 फीसदी दर्ज की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *