पक्षी रास्ता क्यों नहीं भूलते हैं ?

कबूतर किसी खास पते पर पत्र कैसे पहुँचा देते हैं ? वे हजारों मील की दूरी तय कर हर साल एक ही जगह बिना भटके कैसे पहुँच जाते हैं ? वैज्ञानिक वर्षों से इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे थे | अंततः अमेरिका स्थित बेलौर कॉलेज ऑफ़ मेडिसिन की रिसर्च टीम ने इसमें सफलता हासिल कर ली |

शोधकर्ताओं के अनुसार पक्षियों के दिमाग में ऐसी कोशिकाएं होती है, जो पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का एक खाका कैद कर लेती हैं | दोबारा उसी क्षेत्र में जाने पर ये कोशिकाएं फिर सक्रिय हो जाती हैं और रास्ते की पहचान करने में पक्षियों की मदद करती हैं|इसके लिये शोधकर्ताओं ने कबूतरों को विभिन्न स्तर के कृत्रिम चुम्बकीय क्षेत्रों में रखा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *