नाम बदलकर मशहूर हुईं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, लिस्ट में कटरीना कैफ से रेखा तक शामिल

टाइगर श्रॉफ का नाम जय हेमंत श्रॉफ तो रजनीकांत का नाम पहले शिवाजी राव गायकवाड़ था। केवल अभिनेता ही नहीं ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले अपना नाम बदला। तो चलिए इसी कड़ी में उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं।बॉलीवुड के ऐसे कई अभिनेता हैं जिनके बारे में आप जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले उनका नाम कुछ और था। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। 

सनी लियोनी का नाम करणजीत कौर वोहरा है। जब वो एडल्ट इंडस्ट्री में गई थीं तो उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा। लियोनी सरनेम के बारे में सनी ने बताया था कि जिस तरह से पुरुषों के नाम के पीछे सिंह जोड़ते हैं उसी तर्ज पर उन्होंने अपना नाम लॉयन से लियोनी रख लिया।

कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टरकोटे (Katrina Turquotte) है। उनकी मां का सरनेम टरकोटे है। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है। जब कटरीना छोटी थीं तो उनके माता पिता अलग हो गए थे।

शिल्पा शेट्टी का नाम पहले अश्विनी शेट्टी था। बाद में उनकी मां ने एक ज्योतिषी के कहने पर उनका नाम बदलकर शिल्पा शेट्टी कर दिया।

कई सालों तक इंडस्ट्री पर राज करने वालीं श्रीदेवी का जब जन्म हुआ तो उनका नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन रखा गया। फिल्मों में आने के बाद उनकी मां ने उनका नाम बदल दिया।

सदाबहार नायिका रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम केवल रेखा कर लिया और इस नाम के साथ उन्होंने शोहरत की बुलंदियों को छुआ।

कियारा आडवाणी ने थोड़े ही समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। कियारा ने खुलासा किया था कि सलमान खान की सलाह पर उन्होंने अपना नाम बदला। दरअसल कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है। जब कियारा डेब्यू करने की तैयारी में थीं उस वक्त आलिया भट्ट इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी थीं। एक ही नाम होने की वजह से कियारा ने अपना नाम बदल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *