द ब्लैक नन – जिसकी आत्मा अपने भाई को ढूंढ रही है

इंग्लैंड के इतिहास में एक किवदंती ऐसी भी है जिसे ‘द ब्लैक नन’ के नाम से जाना जाता है। कहा यह जाता है कि फिलिप व्हाइटहेड नाम का एक व्यक्ति बैंक ऑफ इंग्लैंड में काम करता था। 1811 में फिलिप को बैंक में हुए घोटालो के जुर्म में पकड़ा जाता है। उस समय घोटाले को बड़ा जुर्म माना जाता था और दोषी को मौत की सजा दी जाती थी। फिलिप के ऊपर धोखाधड़ी और जालसाजी का जुर्म साबित हो गया था और उसे 1812 में मौत की सजा दी गयी थी।

फिलिप व्हाइटहेड की एक बहन भी थी, जिसका नाम साराह व्हाइटहेड था। फिलिप ने अपने बहन से उसके जुर्म के बारे में कुछ भी नही बताया था। उसने अपनी बहन से यह झूठ बोला था कि वह कुछ दिनों के लिए बैंक के काम से बाहर जा रहा है।

फिलिप की मौत के बाद उसकी बहन ने उसका काफी इंतजार किया। जब उससे रहा नही गया तो उसने बैंक में जाकर बैंक वालो से उसके भाई के बारे में पूछा। बैंक वालो ने भी उससे झूठ बोला की उसका भाई बैंक के काम से बाहर गया हुआ है। लेकिन वो फिर भी रोज बैंक में जाती थी और अपने भाई के बारे में पूछती थी। एक दिन एक कर्मचारी ने गुस्से में उसे उसके भाई के बारे में सबकुछ बता दिया।

अपने भाई की मौत की खबर सुनकर वो एकदम निराश हो गयी और उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। इस घटना के बाद वो थोड़ी सी पागल हो गयी थी लेकिन वो रोज बैंक में जाती थी और अपने भाई के बारे में पूछती थी। बैंक में काम कर रहे कुछ लोग उसे थोड़े पैसे दे देते थे। धीरे धीरे साराह बैंक के लोगो से लड़ाई करने लगी थी और सबसे पैसे मांगने लगी थी। उसकी इन हरकतों के कारण साराह और बैंक के बीच एक समझौता हुआ। इस समझौते के मुताबिक बैंक साराह को हर महीने कुछ पैसे देगी जिसके बदले साराह बैंक नही जाएगी।

वह एक काला कपड़ा पहनती थी, जिसके कारण वह इस कपड़े में बिल्कुल नन की तरह दिखती थी। आसपास के लोग साराह के पहनावे को देखकर उसे ‘द ब्लैक नन’ बुलाने लगे थे। जब साराह की मौत कुछ सालों के बाद हुई, तब उसकी आत्मा को कई लोगो ने देखने का दावा किया था। उसकी आत्मा बैंक ऑफ इंग्लैंड के आसपास दिखाई देती थी और लोगो से अपने भाई के बारे में पूछती थी। लेकिन उसकी आत्मा किसी को नुकसान नहीं पहुचाती थी। लोगो का यह कहना है कि उसकी आत्मा आज भी इस बैंक के आसपास दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *