दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत झरने,जानिए इसके बारे में

मनुष्य के द्वारा निर्मित किसी भी वस्तु से कहीं अधिक सुंदर, प्राकृतिक सुंदरता होती है. मनुष्य ने भले ही कितनी ही तरक्की कर ली हो, लेकिन प्रकृति से हमेशा पीछे ही रहना पड़ा है जैसे Canocrystals नदी, एक ऐसी नदी है जिसका तल पांच अलग-अलग रंगों का होता है इसे रेनबो रिवर या रिवर ऑफ फाइव कलर्स के नाम से भी जाना जाता है. और Rio Celeste, विश्व की इकलौती नीले पानी वाली नदी है. glass beach, जो कभी एक कूड़े का ढेर हुआ करता था, प्रकृति ने इसे एक खूबसूरत beach में तब्दील कर दिया. और भी ऐसे कई उदाहरण है जो प्रकृति द्वारा निर्मित है और उनका कोई मुकाबला नहीं है इसी कड़ी में हम जानेंगे दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत झरनों के बारे में, जो पूर्ण रूप से प्रकृति द्वारा निर्मित हैं.

Pamukkale waterfall – टर्की में स्थित यह झरना अपनी अद्भुत खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है इसे “cotton castle” के नाम से भी जाना जाता है इस झरने के पानी में कैल्शियम कार्बोनेट लवण बहुतायत में पाया जाता है तथा जब पानी के साथ ये पहाड़ से नीचे उतरता है तो यह लवण एक के ऊपर एक परत बनाता हुआ जमता जाता है और इस तरह इन छोटे-छोटे तालाबों का निर्माण होता है यह झरना कुल 2700 मीटर लंबा 600 मीटर चौड़ा एवं 160 मीटर ऊँचा है अपनी खूबसूरती के कारण यह झरना UNESCO की World Heritage site मे शामिल है.

Horsetail waterfall – California के yosemite National Park में स्थित यह झरना दो प्रपात में गिरता है इसकी एक प्रपात 470 मीटर ऊंची है तथा दुसरी प्रपात 480 मीटर ऊंची है इस झरने की कुल ऊंचाई 650 मीटर है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि फरवरी माह में संध्या के समय जब सूरज अस्त होने वाला होता है उस वक्त जब सूर्य की डूबती हुई किरणें इस पर पड़ती है तो यह झरना अग्नि के समान हल्का लाल दिखाई देता है. जिसे आम बोलचाल की भाषा में “फायरफॉल( fire fall)” कहा जाता है क्योंकि यह ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि इस में आग लग गई हो. यह केवल 10 मिनट का समय ही होता है जब यह झरना रक्तिम लाल दिखाई देता है उस वक्त इसकी छवि बड़ी ही मनमोहक होती है.

Underwater waterfall – मॉरीशस में स्थित यह झरना देखने में ऐसा लगता है कि मानो यह पानी के अंदर बह रहा हो लेकिन वास्तविकता में ऐसा हमें केवल प्रतीत होता है. असल में इसके पीछे का कारण पानी के तल में स्थित सफेद बालू रेत है जो पहाड़ी के ऊपर से समुद्र तल में गिरती हुई प्रतीत होती है और हमें ऐसा लगता है कि मानो पानी के अंदर झरना बह रहा हो. देखने पर यह झरना काफी गहराई तक नजर आता है.

Cameron fall – कनाडा के waterton lakes National Park में स्थित यह झरना वैसे तो साधारण झरना ही है लेकिन बारिश के मौसम में जब अधिक बरसात होती है तो पहाड़ी के ऊपर स्थित एग्रीलाइट नामक लाल चूना पत्थर पानी में मिल जाता है. और जब यह जल झरने के माध्यम से नीचे गिरता है तो हल्का गुलाबी रंग का प्रतीत होता है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है यह केवल बरसात के मौसम में ही ऐसा दिखाई देता है अन्यथा इसमें साधारण जल ही रहता है.

Ruby Falls – अमेरिका के टेनीसी के Lookout mountain पर स्थित यह झरना कुल 145 फुट ऊंचाई से गिरता है इसकी खोज करने वाली रूबी लैंबर्ट के नाम पर इसका नाम रूबी फॉल्स रखा गया है इस झरने में काफी अधिक मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है और यह देखने में इतना सुंदर लगता है कि इसे देखने के लिए हर साल यहां पर करीब 400000 पर्यटक आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *