दुनिया की सबसे महंगी इन 5 बाइक्स की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स कितने की होगी और क्या फ़ीचर्स होंगे? अगर आपका ये भी ये जानने का मन है तो बिलकुल सही जगह आये हैं आप. हम आज ऐसे ही 6 बाइक्स की लिस्ट लेकर आये हैं जो हैं दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स में शामिल. तो चलिए देखते हैंः

1. नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर -दुनिया में एक से बढ़ कर एक महंगी बाइक्स हैं मगर जब बात आती है सबसे ज़्यादा महंगी बाइक की तो इस बाइक के आसपास दूसरी बाइक्स नहीं फटकती. Neiman Marcus वैसे तो अमेरिका का एक लक्जरी डिपार्टमेंट स्टोर है बाइक नहीं बनाता. लेकिन जब उन्होंने नीलामी के लिए इस बाइक को निकाला तो इसकी नीलामी की कीमत लगभग ₹80 लाख़ ($110,000) थी मगर ये बाइक 100 गुना ज़्यादा पैसे यानी करीब ₹80 करोड़($11 मिलियन) में बिकी.

2. 1949  E90 AJS पोरचाइन – इस बाइक के डिमांड में रहने के कई कारण है. जैसे 1949 में बानी इस बाइक के सिर्फ़ 4 मॉडल ही बनाये गए हैं. ब्रिटिश रेसर लेस्ली ग्राहम ने इसी मोटरसाइकिल से 1949 में पहली ग्रैंड प्रिक्स मोटरसाइकिल रेसिंग 500cc विश्व चैम्पियनशिप जीती थी. इस बाइक के कीमत लगभग ₹50 करोड़($7 मिलियन) के आसपास है. 

3. इकोसे ES1 स्पिरिट – तीसरे नंबर पर है सुपरबाइक Ecosse ES1 Spirit. ये बाइक सबसे तेज़ बाइक्स में से एक है. इस बाइक को 370किमी/घंटा की रफ़्तार से चलाया जा सकता है जो एक F1 कार के बराबर है. इस सुपरबाइक की सिर्फ़ 10 यूनिट ही बनी हैं इसलिए इसकी कीमत लगभग ₹25 करोड़(3.6 मिलियन) है.

4. यामाहा BMS चॉपर – अपनी मज़बूती के लिए लेकिन यामाहा की बीएमएस चॉपर अपनी डिज़ाइन के लिए जानी जाती है. अमेरिका में होने वाले रैट्स होल कस्टम बाइक शो की ये बाइक विनर रह चुकी है. दिखने में किसी खिलौने जैसी वाली ये बाइक प्रीमियम है. आटोमेटिक क्लच और स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक ग्रिप शिफ्टर्स के साथ साथ ये बाइक भी असली सोने से लैस है जो इसे और प्रीमियम बना देती है. इसकी कीमत ₹20 करोड़($3 मिलियन) के आसपास है.

5. हार्ले डेविडसन कॉस्मिक स्टारशिप – हार्ले डैविडसन दुनिया की सबसे बेहतरीन बाइक कंपनी में से एक है. इस कम्पनी की बाइक कॉस्मिक स्टारशिप की ख़ासियत ये है कि इस बाइक में बहते हुए लावा की पेंटिंग बनी है, इस पेंटिंग को जैक आर्मस्ट्रांग ने बनाया है. इस बाइक की कीमत लगभग ₹11 करोड़($1.5 मिलियन) है.

6. डॉज टॉमहॉक वी 10 सुपरबाइक – अगर फ़्यूचर बाइक्स की बात करें तो ये पहले नंबर पर आनी चाहिए. ये बाइक सिर्फ़ 2.5 सेकण्ड्स में 97किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. हालांकि, इस बाइक को सड़क पर दौड़ाना अभी लीगल नहीं है मगर फ़्यूचर किसने देखा है? ये बाइक लगभग ₹4 करोड़($550,000) की है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *