दुनिया की पहली ऐसी बस, जिसमें ड्राइवर तो रहता है लेकिन चलाता नहीं जानिए

जर्मनी की मर्सिडीज़ कंपनी ने बिना ड्राइवर के बस बनाने में सफलता पा चुकी है। स्विट्जरलैंड की सड़कों पर इस बस का सफल परीक्षण भी हो चुका है। चलिए जानते हैं इसकी खूबियों-

1.अधिकतम स्पीड

जर्मनी की यह बस स्विट्जरलैंड में शिपोल एयरपोर्ट से हारलेम के बीच चलती है। इस बस की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है।

2.इंजन और सेंसर

भले ही यह बेहद आधुनिक बस हो लेकिन इसका इंजन सामान्य बसों की तरह है। संचालन के लिए कई सेंसर और कैमरों का प्रयोग किया गया है।

3.सिग्नल का सम्मान

मर्सिडीज की इस ड्राइवर लेस बस को पता रहता है कि, सिग्नल रेड रहने पर रुकना पड़ेगा और ग्रीन होने पर चलना। किसी के सामने आ जाने पर स्पीड कम हो जाती है।

4.अभी भी बैठता है ड्राइवर

बिना ड्राइवर की इस बस में हमेशा ड्राइवर मौजूद रहता है। लेकिन वह केवल ध्यान रखता है कि सब ठीक चल रहा है कि नहीं।

5.मिनी बस और टैक्सी

मोटर से चलने वाली इस बस को फ्रांसीसी कंपनी नव्या ने बनाया है। मर्सिडीज़ की बस से अलग इसे छोटी दूरियों के वाहन के तौर पर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *