दुनिया का सबसे पहला और इकलौता तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस

भारत देश पूरे विश्व में सबसे अधिक पोस्ट ऑफिस होने का गौरव रखता है साथ ही यह पूरे विश्व का सबसे बड़ी डाक वितरण प्रणाली है भारतीय डाक सेवा भारत सरकार के द्वारा संचालित की जाती है साथ ही यह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भाग भी है

भारत में पहला पोस्ट ऑफिस ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा 1764 में मुंबई में स्थापित किया गया था भारत में कुल 1,56,939 पोस्ट ऑफिस हैं जिनमें से 1,39,222 केवल ग्रामीण भाग में है स्वतंत्रता के समय भारत में कुल 23,344 पोस्ट ऑफिस थे

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे पोस्ट ऑफिस के बारे में जो अपने ग्राहकों को जमीन पर नहीं बल्कि पानी में तैरते हुए सेवाएं देता है जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीनगर की डल झील में तैरते हुए दुनिया के पहले तथा इकलौते Floating Post office के बारे में.

यह तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस अपनी तरह का इकलौता तथा अनूठा वास्तु कला का उदाहरण है दूर से देखने पर यह एक पारंपरिक शिकारा नाव लगती है किंतु करीब से देखने पर इसके ऊपर लगा भारतीय डाक का चिन्ह दिखाई देता है वर्तमान में यह पोस्ट ऑफिस कश्मीर का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है

यह कश्मीर के साथ-साथ यहां पर आने वाले पर्यटकों के भी पत्र भेजने के काम आता है यहाँ से भेजे जाने वाले पत्रों की एक खास बात यह भी है कि इन पर डल झील का चित्र बना हुआ होता है जिसमे एक व्यक्ति पारम्परिक शिकारा नाव चलाता हुआ दिखाई देता है इसी के साथ ही पोस्ट ऑफिस को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या भी काफी अधिक है

यह पोस्ट ऑफिस India का ही नहीं, बल्कि पुरे विश्व का one and only floating पोस्ट ऑफिस है दरअसल यह पोस्ट ऑफिस एक ऐतिहासिक धरोहर है जो अंग्रेजो के काल से ही अपनी सेवाएं दे रहा है

2011 से पहले इसे नेहरू पार्क पोस्ट ऑफिस के नाम से जाना जाता था लेकिन 2011 में मुख्य पोस्ट मास्टर John Samuel ने इसका नाम बदल कर ‘Floating Post Office’ कर दिया इस पोस्ट ऑफिस में संग्रहालय का अनावरण 2011 में जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के हाथों हुआ

इस पोस्ट ऑफिस में एक डाक टिकट जारी किया गया है जिसके ऊपर डल झील का चित्र है जोकि कुदरत के इस खूबसूरत नजारे के प्रति सम्मान को दर्शाता है यह पोस्ट ऑफिस ना केवल पत्रों के आदान-प्रदान के काम आता है बल्कि पर्यटकों की भारी संख्या केवल इसे देखने के लिए आती है

यह पोस्ट ऑफिस इंटरनेट तथा अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल्स की सुविधा भी प्रदान करता है इसकी एक मजेदार खासियत यह भी है कि इसमें आपको कभी पंखो कि जरुरत नहीं महसूस होगी क्योंकि चारों तरफ खिड़कियों के होने के कारण अंदर गर्मी नहीं होती है

इन सब सुविधाओं के साथ साथ इस floating post offce में एक संग्रहालय भी है जिसके अंदर बहुत विशाल मात्रा में विभिन्न प्रकार के डाक टिकटों का संग्रह है इसमें एक छोटी सी दुकान भी है जिस पर से आप पोस्टकार्ड, स्टांप, ग्रीटिंग कार्ड आदि खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *