त्योहार पर ज्यादा डिमांड में रहे ये दो पहिया वाहन जानिए टाॅप बेस्ट सेलिंग बाइक के बारे मे

इस साल कोरोना महामारी की वजह से लोगो ने वाहन ज्यादा खरीेदेे है, ऐसे में लोगो ने सबसे ज्यादा टू व्हीलर वाहनो की खरीददारी की है, पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में दो पहिया वाहनो की सेल काफी बढ़ी है।

भारत में इस फेस्टिव सीजन में लोग जमकर खरीददारी करते हैं। ऐसे में वाहन खरीदना भी शुभ माना जाता है लोग अपने हिसाब से टू व्हीलर वाहन खरीदते है, कंपनियां भी त्योहारी सीजन में एक से एक शानदार औफर लाती है, इस त्योहारी पर दो पहिया वाहनो की जबरदस्त बिक्री हुई है। अक्टूबर महीने में 20,53,814 दोपहिया वाहनो की खऱीदारी हूई, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 17,57,264 दोपहिया वाहन ही बिके थे, यानि पिछले साल की तुलना में इस बार 16.9 फीसदी ज्यादा बिक्री हूई है। आइये जानते हैं टाॅप डिमांडिंग बाइक कौन से है।

हीरो मोटोकार्प- भारतीय बाजार में अक्टूबर 2020 में हीरो के 7,91,137 दोपहिया वाहनो की बिक्री हूई है वही 2019 में केवल 4,94,459 यूनिट्स वाहन की ही बिक्री हूई थी यानि इस साल 34.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हूई है।

होंडा- इस साल अखक्टूबर में होंडा की 4.94.459 यूनिट्स को ग्राहको ने खरीदा जबकि अक्टूबर 2019 में होंडा की 4.87.819 यूनिट्स ही बिकी थी इस साल 1.4 फीसदी बिक्री बढ़ी है।

टीवीएस- इस साल टीवीएस के वाहन भी खूब खरीदे गए है, अक्टूबर महीने में टीवीएस के 3.01.380 दोपहिया वाहनों को ग्राहको ने खरीदा वही अक्टूबर 2019 में टीवीएस की 2.52.684 यूनिट्स की बिक्री हूई, यानि इस साल 19.3 फीसदी बिक्री बढ़ी है।

बजाज आटो- अक्टूबर 2020 में बजाज आटो के 2.68.631 दोपहया वाहनो की भारतीय बाजार में बिक्री हूई, वही अक्टूबर 2019 में बजाज आटो के 2.42.516 यूनिट्स को ग्राहको ने खरीदा।

यामाहा- इस साल अक्टूबर में यामाहा के 60,176 यूनिट्स की बिक्री हूई जबकि 2019 अक्टूबर में यामाहा के 46.082 यूनिट्स को ग्राहको ने खरीदा था यानि इस साल 30.6 फीसदी बिक्री बढ़ी है।

राॅयल इनफिल्ड- अक्टूबर 2020 में राॅयल इनफिल्ड को 62,858 भारतीय ग्राहको ने खरीदा वही पिछले साल राॅयल इनफिल्ड को

67,538 यूनिट्स को ग्राहको ने खरीदा था।

कावासाकी- अक्टूबर 2020 में कावासाकी के 138 यूनिट्स की बिक्री हूई जबकि अक्टूबर 2019 में कावासाकी की 406 यूनिट्स की बिक्री हूई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *