तेंदू का पेड़ कैसे होता है? जानिए

तेंदू एक भारतीय जंगली फलदार वृक्ष है। इसके पत्ते लंबे व चौडे होते हैं। इसके फल कडे छिलके वाले व अंदर 2 से 3 बीज व शेष मीठा हल्का पीला रेशेदार मीठा गूदा होता है।

तेंदू के पत्ते बीडी बनाने की मुख्य सामग्री है। इसके पत्तों का बहुत बडा व्यावसायिक व आर्थिक महत्व है।

भारत मे लाखों ग्रामीण व आदिवासी (वनवासी) लोगों की जीविका इन पत्तों पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *