ताज होटल से महंगा होटल भारत में है? जानिए उस होटल का नाम

जी बिल्कुल, ताज होटल भारत का सबसे महंगा होटल नहीं है।

अब बात करते है भारत के सबसे महंगे होटल की तो वो है रामबाग़ पैलेस,जयपुर। जिसकी गिनती भारत के सबसे महंगे होटलों में होती है।

जानिए कितना है सबसे महंगे रूम का किराया…. रामबाग पैलेस का ऐसा है प्रति व्यक्ति किराया (पर नाइट) सबसे महंगा सुइट :ग्रांड प्रेसिडेंशियल वन बेडरूम सुइट, किंग बेड, गार्डन व्यूएरिया – 1,800 स्क्वेयर फीट
बेड – 1 किंग साइज बेड रेट: करीब11 लाख रुपए इनमें दो सुइट हैं सुख निवास और सूर्यवंशी सुइट ब्रेकअप रेट – 947,500 रुपए टैक्स – 113, 700 रुपए
सरचार्ज – 85,275 रुपए
टोटल रेट – 11,46,475 11 लाख के सुइट में क्या होगा खास – ये एक्सटेंडेंड सुइट हैं। इन सिंगल बेडरूम सुइट को 2, 3 और 4 बेडरूम सुइट में बदला जा सकता है। – सुइट के लिए 24 घंटे पर्सनलाइज़ बटलर सर्विस दी जाती है।

  • इटैलियन मार्बल बाथरूम विद जकूजी।
  • जगुआर से एयरपोर्ट ड्रॉप और पिकअप फैसिलिटी।
  • आर्च्ड फ्रेंस विंडो से मुगल गार्डन्स, नाहरगढ़ फोर्ट और अरावली पहाड़ियों का नजारा दिखता है।

रामबाग पैलेस के अन्य रूम के रेट्स… ग्रांड रॉयल वन बेडरूम सुइट किंग बेड गार्डन व्यू रेट:7 लाख 83 हजार रुपएब्रेकअप रेट – 647,500 रुपए
टैक्स – 77,700 रुपए
सरचार्ज – 58,275 रुपए
टोटल रेट – 783,475 रुपए रॉयल वन बेडरूम सुइट किंग बेड गार्डन व्यू
रेट:करीब 4 लाख रुपए ब्रेकअप रेट – 322,500 रुपएटैक्स – 38,700 रुपए
सरचार्ज – 29,025 रुपए
टोटल रेट – 390,225 रुपए हिस्टोरिकल वन बेडरूम सुइट किंग बेड गार्डन/ कोर्टयार्ड व्यू रेट: करीब 1 लाख रुपए ब्रेकअप रेट – 79,500 रुपए
टैक्स – 9,540 रुपए
सरचार्ज – 7,155 रुपए
टोटल रेट – 96,195 रुपए (नोट – रेट्स चेंज होते रहते हैं। दिखाए गए रेट्स 18 नवंबर की अवेलबिलिटी के मुताबिक है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *