डॉक्टर करते रहे दिमाग की सर्जरी, महिला मरीज बनाती रही पकौड़े

डॉक्टर करते रहे दिमाग की सर्जरी, महिला मरीज बनाती रही पकौड़े

इटली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां डॉक्टर एक महिला मरीज की दिमाग की सर्जरी कर रहे थे, लेकिन महिला पूरी सर्जरी के वक्त पकौड़ियां (नगेट्स) बनाती रही। इस महिला की उम्र 60 साल थी। उसे दिमाग में बीमारी थी। जब वह डाक्टरों से मिली तो डाक्टरों ने बताया कि अब इसका ऑपरेशन करना होगा। हालांकि महिला को डाक्टरों ने ये भी बताया कि जब उसका ऑपरेशन होगा

तब उसे जागते रहना होगा। महिला ने डाक्टरों की बात मान ली और कहा, वह जगेगी लेकिन कुछ काम करेगी। फिर डाक्टरों ने महिला का ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन थियेटर में मरीज के बेड पर एक बड़ी सी टेबल रखी गई। पकौड़े बनाने की सारी सामग्री रख दी गई थी।

उधर सर्जरी चलती रही और इधर महिला ने ढाई घंटे में 90 पकौड़े बना डाले। इटली में इन पकौड़ों को एपरीटिफ्स (Aperitifs) कहते हैं। वहीं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स के मुताबिक मरीज को एक्टिव रखना बेहद जरुरी थी।

क्योकिं ऐसे में पैरालिसिस अटैक आने की संभावना बेहद कम रहती है। इससे पहले लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में 53 वर्षीय डैगमार टर्नर ने अपने दिमाग की सर्जरी के दौरान वायलिन बजाती रही थी, जिसका वीडियो भी काफी वायरल
हुआ था।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *