डार्क वेब (Dark Web) क्या है? डार्क वेब (Dark Web) पर कैसे जा सकते हैं? जानिए

डार्क वेब एक बहुत ही रोचक विषय है|हाल के समय में जानकारियों की वजह से इसके प्रति लोगो की दिलचस्पी काफी बढ़ी है लेकिन अभी भी लोगो के पास इसकी पूर्ण जानकारी नहीं है तभी तो डार्क वेब का विषय जब कभी भी आता है लोगो के मन में तरह तरह के सवाल आने लगते है जैसे

  • क्या डार्क वेब खतरनाक है?
  • डार्क वेब में क्या होता है?
  • क्या डार्क वेब illegal है?
  • डार्क वेब को कैसे access करते है?
  • dark sites क्या होती है?

इस तरह के अनेक प्रश्न लोगो के मन में होते है और खासकर नेगेटिव तरह के प्रश्न क्यूंकि इससे सम्बंधित पूर्ण जानकारी का आभाव होता है और ये काफी रोचक विषय भी है|आइये फिर हम इसके बारे में विस्तार से जानते है|

डार्क वें इन्टरनेट का ही एक हिस्सा है लेकिन ये visible नहीं होता है क्यूंकि ये search engine पर index नहीं होता है|इसे आप किसी भी सामान्य ब्राउज़र से access नहीं कर सकते है|सरल भाषा में कहा जाए तो ये इन्टरनेट का वो हिस्सा है जहाँ पार आपकी सारी गतिविधियाँ गुमनाम रहती है|

अब प्रश्न ये आता है की आखिर क्यों डार्क वेब visible नहीं होता है और हम कैसे इसे access कर सकते है|

आपकी जानकारी के लिए में आपको बता दू हम इन्टरनेट का जितना हिस्सा इस्तेमाल करते है या फिर जितने हिस्से के बारे में जानकारी रखते है वो उसका केवल 4 % हिस्सा है बाकि 96% हिस्से से हम बिलकुल अनजान है|

ये 96% हिस्सा इसलिए गुमनाम रहता है क्यूंकि ये search engine पर index नहीं होता है|आप इससे किसी भी साधारण search engine जैसे google,fiefox आदि से access नहीं कर सकते है इनके लिए ख़ास तरह के ब्राउज़र और टूल होते है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *