ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर के होने जा रहा है भारत में लॉंच

कुछ महीनों पहले ही ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाज़ार के लिए स्ट्रीट ट्रिपल आर लॉन्च करने की पुष्टि की थी| हाल ही में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है| 2020 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर को भारत में 11 अगस्त 2020 को लॉन्च किया जाएगा| ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने इस बाइक के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है और रु 1 लाख टोकन राषि देकर इस बाइक को बुक किया जा सकता है| स्ट्रीट ट्रिपल आर इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल स्ट्रीट ट्रिपल आरएस से किफायती है|

जानें ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर के फीचर्स-

*इसके फीचर्स की बात करें तो स्ट्रीट ट्रिपल आर के साथ टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल की जगह पार्ट डिजिटल पार्ट ऐनेलॉग कंसोल दिया गया है|

*आर मॉडल के रंग और ग्राफिक्स भी अलग होने वाले हैं| बाइक के साथ ब्रेम्बो एम4.32 फोर-पिस्टन मोनोब्लॉक क्लिपर्स के साथ 310 एमएम ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए है|

*आरएस की तुलना में आर का वजन 2 किग्रा अधिक है, हालांकि स्टाइल और डिज़ाइन के मामले में दोनों बाइक्स लगभग समान ही हैं|

*ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर के साथ 765 सीसी, इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में भी लगाया गया है, लेकिन ये क्षमता में कुछ कम है|

*स्ट्रीट ट्रिपल आर में लगा इंजन 12,000 आरपीएम पर 116 बीएचपी पावर और 9,400 आरपीएम पर 77 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, इसके मुकाबले स्ट्रीट ट्रिपल आरएस का इंजन 121 बीएचपी पावर और 79 एनएम क्षमता वाला है| 

*स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की तुलना में ट्रायम्फ ने स्ट्रीट ट्रिपल आर के साथ हल्के बदलावों वाले रेक और ट्रेल भी दिए गए हैं|

बता दें कि, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत रु 11.33 लाख है, वहीं अनुमान है कि स्ट्रीट ट्रिपल आर की कीमत लगभग रु 10.5 लाख होगी।

आज कल के युवा को बाइक मैं सबसे ज्यादा दिलचस्पी लेते है इसी को देखते हुए हमेशा से कंपनी युवाओ की सोच और दिलचस्पी को देखते हुए ही मार्किट मैं हमेशा नई बाइक लांच करती है जिससे वो जल्दी मार्किट मैं अपना दम दिखा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *