टैस्ट क्रिकेट में प्रथम ओवर में हैट्रिक बनाने वाला प्रथम गेंदबाज कौन है ?

यूं तो टेस्ट क्रिकट में अब तक 42 हैट्रिक बनी हैं, लेकिन इनमें से एक हैट्रिक ऐसी भी है, जो इन सब से बिल्कुल अलग है. टेस्ट क्रिकेट के 140 वर्षों के इतिहास में अब तक एक ही बार ऐसा हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने किसी टेस्ट में अपनी पहली तीन गेंदों पर विकेट चटकाए. श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुआन जोएसा ने 1999 में यह कारनामा किया था.

भारत के इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट कराची (2006) में अपनी चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट हासिल की थी.

दरअसल, हरभजन सिंह के बाद भारत की ओर से दूसरी हैट्रिक पूरी करने वाले इरफान ने उस टेस्ट के पहले ही ओवर में हैट्रिक पूरी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *