टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के किन सदस्यों को दस और सात नंबर की जर्सी आवंटित की जा सकती है?

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम जब वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगले महीने टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेगी तो खिलाड़ियों का नाम और नंबर उनके सफेद शर्ट के पीछे लिखा होगा। अब सभी टीमें ऐसा ही करेंगी। इसकी शुरुआत 1 अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एशेज टेस्ट से हो जाएगी।

भारतीय टीम को अभी आधिकारिक रूप से जर्सी नम्बर आवंटित नहीं किया गया है परंतु यह माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी जिस नंबर की जर्सी के साथ एक दिवसीय क्रिकेट और T20 खेलते हैं उसी नंबर का इस्तेमाल वह टेस्ट मैच में भी करेंगे। ऐसे में विराट कोहली का नम्बर 18 होगा। विराट ने 18 नम्बर खुद चुना है और कुछ विशेष कारण से चुना है। वह शुरू से ही इसी नम्बर के साथ सीमित ओवर का क्रिकेट खेल रहे हैं और टेस्ट में भी इसे बदलना नहीं चाहेंगे।

अब आते हैं नंबर 10 की जर्सी पर। किसी भी खिलाड़ी को नंबर 10 जर्सी नहीं दिया जाएगा। सचिन तेंदुलकर नम्बर 10 की जर्सी के साथ सीमित ओवर का क्रिकेट खेलते थे और उनके सन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आधिकारिक रूप से इस जर्सी को रिटायर कर चुका है।

महेंद्र सिंह धोनी का जर्सी नम्बर सात है और अभी वह रिटायर नहीं हुए हैं इस कारण टेस्ट मैच में भी नम्बर 7 किसी को आवंटित नहीं किया जाएगा और पूरी संभावना है कि धोनी के सन्यास के साथ ही सचिन की तरह इस जर्सी को भी रिटायर कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *