टेबल टॉप रनवे (runway) कैसा होता है? जिसमें ज्यादा खतरा होता है?

टेबल टॉप रनवे एक ऐसा रनवे होता है जो अमूमन पहाड़ी या पठारी जगहों पर बनाया जाता है. पहाड़ों पर समतल जगह कम होने के कारण ऐसी हवाई पट्टी बनाई जाती है जिसके आसपास कम ही जगह बचती है. इसमें कई बार या तो एक ओर या फिर दोनों ही ओर गहरी ढलान या खाई हो सकती है जो बहुत गहरी भी हो सकती है

जिस तरह हमारे घरों में टेबल होता है ये रनवे कुछ-कुछ वैसा ही है. यानी सीमित जगह पर रनवे है और जैसे ही वो रनवे ख़त्म होता है खाई है. ऐसे में अगर समय ब्रेक नहीं लग पाएगा या लैंडिंग के वक्त विमान रुक नहीं पाएगा तो हादसा होने की आशंका बढ़ जाएगी.

टेबल टॉप रनवे को अगर किसी समतल रनवे से तुलना करके समझें तो, अगर किसी समतल रनवे पर कोई हादसा होता है और विमान गति को नियंत्रित नहीं किया सका तो वो रनवे को पार करके आगे निकल जाएगा. विमान गिरेगा तो नहीं लेकिन रनवे के बाहर की ज़मीन पर चला जाएगा.

भारत में ऐसे तीन रनवे हैं. मंगलौर, कोझिकोड और लेंगपुई. इन तीनों ही जगहों पर टेबलटॉप रनवे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *